उत्तर प्रदेश:
जनपद-महराजगंज
बृजमनगंज क्षेत्र ग्राम सभा शिकारगढ़ से लेकर के शिकारगढ़ सेमरहनी, धरैची, हरैया पंडित,शिकारगढ़ से सोनचिरैय्या होते हुवे लालाईन पैसिया इंटरनेशनल हाइवे तक सभी जगहों के सड़कों का है बुरा हाल माननीय योगी आदित्यनाथ जी का जो कहना था सभी जगहों के सड़कों को हम गड्ढा मुक्त कर देंगे मगर अभी बहुत सी ऐसी जगह हैँ जहां गड्ढा मुक्त नहीं है, बल्कि गड्ढा युक्त हैं, शिकारगढ़ की जनता जनार्दन का कहना है हमलोग बहुत दिक्कतों का सामना कर रहे हैँ,
शिकारगढ़ के ग्रामीणों का कहना है कि जब से देश आजाद हुआ है तभी से लेकर के हमारे ग्राम सभा शिकारगढ़ में आज तक सड़कों पर कोई मरम्मत या कोई कार्य नहीं किया गया है
 ग्रामीणों ने सरकार से मांग की कि हम लोगों को आने जाने में बड़ी दुश्वारियां का सामना करना पड़ता है यदि हमारे ग्राम सभा शिकारगढ़ की सड़क सही नहीं हुई तो हम लोग विवश होंगे सरकार को पत्र लिखने के लिए!

 और धरना भी देने के लिए हम लोग तैयार हैं! हमारे बच्चे बारिशों के दिनों में स्कूल नहीं जा पाते हैं, राहगीर आने-जाने में कई बार चोटिल भी हो चुके हैं!
 बहुत सारी समस्याएं हम सभी ग्रामीणों को होती है मगर किसी जिम्मेदार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है!
प्रदेश, में और केंद्र में भाजपा की सरकार है योगी आदित्यनाथ जी ने जो कहा है उनका कहना यह असत्य है सरासर गलत भी है, अभी बहुत सी ऐसी जगह है जहां गड्ढा युक्त हैं और उन गड्ढों को खत्म करने के लिए जिम्मेदार मौन है!

 शिकारगढ़ के सम्मानित जनता गढ़ ने हिंदी संवाद न्यूज़ चैनल से बातचीत करते हुए अपनी अपने दुखों को व्यक्त किया जल्द सड़क निर्माण करवाने का भी निवेदन किया, और मांग भी किया कि इसको गंभीरता से लें, और सडक की मरम्मत जल्द से जल्द करवाए, नहीं तो हम लोग, आगे तक जाने के लिए विवश होंगे! इसकी ज़िम्मेदारी ज़िम्मेदार लोगों की होगी,

 इस मौके पर ग्राम सभा शिकारगढ़ के हाफ़िज़ खारुद्दीन साहब,श्री राम जी,रहमतुल्ला अंसारी जी , भगवान दास जी , हजरत अली जी , अमानुल्लाह उर्फ लोहार जी ,
 आदि सम्मानित गण उपस्थित रहे!

अफ़रोज़ अहमद
हिंदी संवाद न्यूज़ 
मण्डल प्रभारी गोरखपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने