बाल दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कलरव
हम जितनी बेहतर तरह से बच्चों की देखभाल करेंगे राष्ट्र निर्माण भी उतना ही बेहतर होगा :- डॉ
रविंद्र सिंह

बाल दिवस के शुभ अवसर पर आर्य जनता इंटर कॉलेज के सहयोग से कमला दयाल फाउंडेशन एवं इंस्टिट्यूट ऑफ आर्ट एंड कल्चर के द्वारा विद्यालय में बाल उत्सव कलरव का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिककार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर में बालक बालिकाओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें मेहंदी, रंगोली ,रस्सी कूद दौड़ ,कबड्डी ,चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक डॉ रविंद्र सिंह व पुनीत प्रताप सिंह द्वारा नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। 
             इस अवसर पर डॉ रविंद्र सिंह जी द्वारा कहा गया कि आज के बच्चे कल के भारत का निर्माण करेंगे, हम जितनी बेहतर तरह से बच्चों की देखभाल करेंगे राष्ट्र निर्माण भी उतना ही बेहतर होगा। 
प्रधानाचार्य पुनीत प्रताप सिंह ने कहा कि बाल दिवस की शुरुआत किए जाने का असल मकसद ही बच्चों की जरूरतों को पहचानना,उनके अधिकारों की रक्षा करना और उनके शोषण को रोकना था, ताकि बच्चों का समुचित विकास हो सके संस्था के सचिव संजीव गुप्ता के द्वारा कहा गया कि कि यह दिन बच्चों का अपना दिन है और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालयों में बच्चों के शैक्षिक विकास के साथ मानसिक शारीरिक एवं
आध्यात्मिक विकास को आगे बढ़ाते हैं जो नव पीढ़ी और नवराष्ट्र का निर्माण करती है
      प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र मेडल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया जिसमें सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में क्रमशः नाम सौम्या पूनम यादव काजल विवेकअंजली वंशिका ब्रज माला आदि है। इस अवसर पर विद्यालय कमेटी के सदस्य ब्रह्मदेव सिंह अतिबल सिंह, एवंअन्य विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई एवं विद्यालय के सभी शिक्षक गणों सुमन हर्ष ,प्रियंवदारावत ,सुमित कुमार ,रामानुज चौहान, कुलश्रेष्ठ पवन कुमार ,प्रदीप कुमार ,अंकुर राहुल कुमार ,धर्मेंद्र महेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में अपना सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने