*_शतरंत खेल का ऐतिहासिक आयोजन किया*_ 

संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही:- राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में इंदिरा गांधी तथा झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की जन्म जयंती मनाई गई। उत्सव एवं जयंती समारोह प्रभारी गोपालसिंह राव ने बताया कि शनिवार के दिन नो बैग डे पर विद्यालय में इंदिरा गांधी एवं झांसी की रानी की जन्म जयंती पर प्रथम सत्र में आशु भाषण, वाद विवाद तथा कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।उप प्रधानाचार्य दिलिपसिंह सिंदल के मार्गदर्शन में प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन चरित्र पर महेंद्र कुमार प्रजापत, भगवतसिंह देवड़ा, सुमन कुमारी, कुसुमलता परमार, भारती सुथार ,कल्पना चौहान ने प्रकाश डाला। झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के जीवन चरित्र पर रीना कोटेचा, ममता कोठारी , राजेंद्र कोठारी,लता किरण बंसल ने वार्ता दी । शिक्षक गोपालसिंह राव ने सुभद्रा कुमारी चौहान की "सन सत्तावन का विप्लव" कविता को शानदार ढंग से प्रस्तुत किया ।नो बैग डे की थीम के अनुसार शतरंज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन श्रद्धा सिंदल के मार्गदर्शन में हुआ ।विद्यालय के स्टाफ तथा बालिकाओं ने शतरंज का खेल खेला ।उप प्रधानाचार्य दिलिपसिंह , महेन्द्र कुमार, गोपालसिंह राव , कल्पना चौहान , रीना कोटेसा, दिनेश सुथार , किर्ति सोलंकी , कामिनी रावल के साथ विद्यालय की बालिकाओं ने शंतरज खेला ।शानदार आयोजन हेतु उप प्रधानाचार्य सिंदल व कार्यक्रम प्रभारी राव ने सबका आभार जताया ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने