मुंगराबादशाहपुर। अपने ग्राहकों को हर संभव सहयोग करने के लिए बैंक सदैव तत्पर - क्षेत्रीय प्रबंधक

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। बैंक और व्यापारी एक दूसरे के पूरक हैं। अपने साथ साथ समाज एवं देश के विकास के लिए दोनों में तारतम्य स्थापित होना आवश्यक है। जिसके लिए यूपी बड़ौदा बैंक प्रदेश के 33 जिलों में लगभग दो हजार शाखाओं के साथ प्रयासरत हैं। ये बातें काली जी मंदिर के सभागार में आयोजित बैंक एवं व्यापारी सेमिनार को संबोधित करते हुए बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक नवीन महरोत्रा ने बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कहा। 

उन्होंने कहा कि यूपी बड़ौदा बैंक अब महज ग्रामीण बैंक नहीं बल्कि पूरी तरह संपूर्ण बैंक है। जहां बैंकिंग की सारी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि बैंक की मुंगराबादशाहपुर शाखा महत्वपूर्ण शाखा है। जिसने अपनी सेवाओं के दम पर अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफलता हासिल कर रही है। उन्होंने लोगों से बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में शाखा प्रबंधक रमेश चंद्र ने अपने संबोधन में कहा कि अपने ग्राहकों को हर संभव मदद करने के लिए यूपी बड़ौदा बैंक तत्पर हैं। जरूरत पड़ने पर बैंक अपने खाताधारकों के घर तक जाकर बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराएगी। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को हर संभव बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराने के लिए यूपी बड़ौदा बैंक सदैव तत्पर हैं। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्त ने व्यापारियों के सीसी एकाउंट खोलने के साथ ही व्यापारिक प्रतिष्ठानों की समृद्धि हेतु सीसी लिमिट बनवाए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बैंक और व्यापारी दोनों को एक साथ विश्वास के साथ चलने पर दोनों का ही भला होगा। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक रमेश चंद्र ने सभी अतिथियों को पुष्प भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर देवी प्रसाद गुप्त , रवीन्द्र प्रसाद तिवारी उर्फ छबीले गुरु सहित बड़ी संख्या में नगर के व्यापारी गण मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने