राम कुमार यादव

बहराइच:- परिवार परामर्श केंद्र के प्रयास से दम्पतियों के जीवन में लौटी खुशियां, 


फिर से साथ रहने को राजी हुए 14 नाराज जोड़े


बहराइच/ ब्यूरो।    परिवार परामर्श केंद्र के प्रयास से 14 नाराज जोड़ों को फिर से साथ रहने के लिए राजी कर लिया गया है। दोनों पक्ष परिवार परामर्श केंद्र से हंसी खुशी नई जिंदगी बताने के लिए रवाना हो गए। परामर्श केंद्र की ओर से 14  बिछड़े परिवारों को उजड़ने से बचाया गया। मामूली पारिवारिक विवादों के चलते पति पत्नी एक दूसरे से अलग हो गए थे जिन्हें आपसी  गिले शिकवे भुला कर पुना साथ रहने पर राजी किया गया परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को कुल 83 प्रकरण की सुनवाई की गई इनमें 14  दंपतियों के बीच मध्यस्थता कर इन्हें पुना साथ रहने के लिए राजी किया गया चार पत्रावली न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण निरस्त की गई वही 20 दंपतियों ने विचार करने का समय लिया है शेष मामले में नोटिस जारी की गई इन्हीं में से  राबिया पत्नी सिराज निवासी नवा पट्टी थाना रिसिया के  बीच समझौता के बाद दोनों पति पत्नी साथ रहने पर तैयार हुए ,शबाना पत्नी हाशिम निवासी बड़ीहाट थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच समझौते के बाद दोनों पति पत्नी साथ रहने पर राजी हुए ,आफरीन पत्नी असलम निवासी राजापुर माफी थाना राम गांव  के मध्य समझौता कराया गया दोनों पुनः राजी खुशी साथ रहने को तैयार हुए , कुंवारा देवी पत्नी शनि देव निवासी गुडियन पुरवा कोतवाली देहात , राम लली पत्नी मिल्की राम थाना कैसरगंज  , मेसर जहां पत्नी मोहम्मद उमर निवासी तारापुर कोतवाली देहातके , आमना खातून पत्नी आदिल निवासी छोटी बाजार थाना दरगाह , श्रीमती मीना देवी पत्नी राम मुकेश निवासी ग्राम धरसीवा थाना कोतवाली  जिन्हें आज परिवार परामर्श केंद्र पर बुलाकर काउंसलिंग की गई और समझा- बुझाकर कर  पुनः अच्छे से साथ रहने पर राजी किया गया।
 इस मौके पर काउंसलर  सरजीत सिंह, फहीम अहमद किदवई, डी पी सिंह, रंजना उपाध्याय  महिला  आरक्षी अंजली  व कविता मौजूद रही।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने