जलालपुर, अंबेडकर नगर । जलालपुर नगर के छाछू मोहल्ले में लगभग डेढ़ वर्ष से अपने ही घर में एक लड़की को कैद कर रखा गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़ोस के लोगों की सूचना के माध्यम से पुलिस को जानकारी मिली। पुलिस ने मोहल्लेवासियों के सहयोग से कमरे में बदहाल हालत में नग्न पड़ी लड़की को एंबुलेंस के द्वारा इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया। जिसको लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। जन चर्चा है कि संपत्ति हथियाने को लेकर लड़की को मानसिक रोगी बताकर घर में कैद रखा गया था जिससे जमीन लड़की के मृत्यु के बाद भाइयों को प्राप्त हो सके। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि लड़की अपने पिता की बात कहना नहीं मानती थी और ना ही अपना इलाज कराने के लिए तैयार थी। कोतवाल संत कुमार सिंह ने इस संबंध में बताया कि अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर प्राप्त होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
संदिग्ध अवस्था में नग्न हालत में कमरे में बंद मिली लड़की
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know