प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ डायट प्राचार्य ने की बैठक 

           गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकर नगर 16 नवंबर 2022।  डायट प्राचार्य की अध्यक्षता मे बैठक ब्लॉक संसाधन केंद्र जलालपुर में आयोजित हुई, जिसमें 207 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने प्रति भाग लिया। बैठक में महोदय द्वारा गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करने की बात कही की गई। अपने वक्तव्य में कहा कि सभी प्रकार का कक्षा शिक्षण शिक्षण योजना के द्वारा ही किया जाए। टी. एल. एम. को प्रकरण के अनुसार उपयोग में लाया जाए।
 गणित किट और विज्ञान किट का प्रतिदिन उपयोग किया जाए।विद्यालय स्तर पर अधिगम की कार्ययोजना अवश्य होनी चाहिए।शिक्षक डायरी सभी शिक्षकों की अद्यतन होनी चाहिए।45डेज रीडिंग कंपेन को कार्य योजना के साथ लागू किया जाए।क्लासरूम ट्रांजैक्शन के समय नवाचारों को कक्षा शिक्षण का हिस्सा बनाया जाए और बच्चों के अधिगम स्तर पर विशेष ध्यान दिया जाए।कक्षा एक, दो और तीन के लिए निपुण् भारत के तहत आने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम के अनुसार शिक्षण कार्य किया जाय,समस्त प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया कि इस बात को अपने अपने विद्यालय मे सुनिश्चित करें, सभी शिक्षक इस सम्बन्ध मे नोट्स भी बनाएंगे, विद्यालय न आने वाले बच्चो के अभिभावकों से सम्पर्क किया जाय और इसका अभिलेखीकरण किया जाय और बच्चो को विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया जाय। खंड शिक्षा अधिकारी के. पी.सिंह, डायट प्रवक्ता श्री नित्येश प्रसाद तिवारी, SRG श्रीमती श्वेता सिंह और समस्त ए आर पी भी उपस्थिति रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने