उतरौला(बलरामपुर) बारिश के बाद मौसम में हुए बदलाव के चलते विगत कुछ दिनों से वायरल बुखार एंव डेंगू के रोगी पाये जा रहे हैं।जिनके लिए स्वास्थ विभाग द्वारा इलाज की समुचित व्यवस्था उनके नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में की ग‌ई है।
        यह जानकारी सीएचसी अधीक्षक डा०चन्द्र प्रकाश सिंह ने देते हुए बताया कि माह अक्तूबर से वायरल बुखार और डेंगू के मरीजों की संख्या धीरे धीरे बढ़ने लगी थी,इनके उपचार के लिए व्यापक प्रबंध स्वास्थ विभाग द्वारा किए ग‌ए हैं।सभी सामुदायिक स्वास्थ केंद्रों पर डेंगू वार्ड बनाया गया है।जहां पर बेड सुरक्षित किए ग‌ए हैं।उन्होंने बताया कि लोगों को डेंगू के लक्षणों की पहचान होनी चाहिए,जिनमें अचानक तेज बुखार व सिर दर्द होना,मासपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना,आखों के पीछे दर्द होना जो कि आखों को घुमाने से बढ़ता है जी मितलाना एंव उल्टी होना,गंभीर मामलों में नाक मसूड़ों से खून निकलना अथवा त्वचा पर चकत्ते उभरना आदि मुख्य लक्षण हैं।उन्होंने इससे बचाव पर सुझाव देते हुए बताया कि पानी की टंकी को पूरी तरह से ढक कर रखें,फुल आस्तीन के कपड़े पहनें घरों के खिड़कियों दरवाजों पर जाली लगवाएं,सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।डेंगू का लार्वा गंदे पानी में पनपता है इसलिए अपने घरों में प्रतिदिन कूलर ,बर्तन,गमले में भरे पानी को अवश्य निकाल दें तथा घरों के पास गड्ढों में भरे पानी में जला हुआ मोबिल डाल दें जिससे डेंगू का लार्वा पनप नहीं पाएगा।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने