तिकुनिया खीरी 
इंडो नेपाल बार्डर पर हो रही तस्करी को रोकने के लिए  खखरोला निरीक्षक गौर मोहन राय के नेतृत्व में व रननगर उपनिरीक्षक लंकेश्वर बोरो व अन्य जवानों के गस्त के दौरान कुछ व्यक्ति खाद व अन्य सामान जो तस्करी के लिए नेपाल जा रहें थे । जिसको जवानों ने पीछा किया और एक व्यक्ति और समान पकड़ने में सफल हुए बाकी और भागने में कामयाब हुए । पकड़े हुए व्यक्ति का नाम जयकुमार निषाद पुत्र जोखूराम उम्र 26 वर्ष निवासी रननगर है । जिसने बताया कि मज़दूरी करने आया हूं । और मुझे बताया गया है कि यह माल नदी पार कर दो ‌।पूछने पर मालिक का नाम नहीं बताया  ।पकड़े हुए व्यक्ति के पास से 1 नग कपड़ा ,10 बोरी यूरिया खाद, 1 बोरी डीएपी खाद,2 बोरी गेहूं बीज ,पेंट व सिस्टम जिसको व्यक्ति सहित कस्टम विभाग तिकुनिया को सौंप दिया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने