जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं टी.एल.एम. मेला का हुआ आयोजन 


              गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
     अंबेडकर नगर 4 नवंबर 2022। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के निर्देश के क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय/कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने वैज्ञानिक, मनोबृतियों को विकास करने, प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान/ गणित एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अनुपालन में आज दिनांक 4 नवंबर 2022 को जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं टी एल एम मेला का आयोजन अंबेडकर नगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें जनपद के 10 विकास खंडों से 10-10 छात्रों (कुल 100)द्वारा विज्ञान से संबंधित मॉडल का प्रदर्शन किया गया तथा प्रत्येक विकासखंड से 2-2 शिक्षकों द्वारा टी एल एम मेला लगाया गया।
   विज्ञान प्रदर्शनी एवं टीएलएम मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा प्रदर्शनी मेला मेला की विस्तृत जानकारी दी गई। जिलाधिकारी महोदय ने छात्रों तथा अध्यापक द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा काफी सराहना किया गया।  जिलाधिकारी महोदय द्वारा छात्रों तथा अध्यापक द्वारा लगाए गए विज्ञान प्रदर्शनी के लिए छात्रों एवं अध्यापकों का उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान मौके पर जिला विकास अधिकारी बिरेंद्र सिंह, प्राचार्य डायट मनोज कुमार गिरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी गण तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने