सिद्धार्थ मिश्र के द्वारा स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित लोगों को रामचरित मानस व
अंग वस्त्र दें कर किया सम्मानित।


संवाददाता पंकज कुमार आलापुर अम्बेडकर नगर

 अम्बेडकर नगर जनपद के तहसील भीटी क्षेत्र स्व. रामलाल
मिश्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व विधायक स्मृति मंच के तत्वावधान मे थाना अहिरौली अंतर्गत
गांव रानीवा करमजीतपुर में
आँखों की जांच व निःशुल्क चश्मे का
वितरण । 
अन्य चिकित्सा परीक्षण हेतु
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीटी के
अधीक्षक डॉ ओम विकास मिश्र, डॉ संजय
श्रीवास्तव फिजिसियन, डॉ सुरेश चंद्र नेत्र
विशेषज्ञ, डॉ महबूब आलम फिजिसियन, डॉ
विनोद वर्मा डेंटिस्ट, डॉ रश्मि श्रीवास्तव स्त्री
रोग विशेषज्ञ, डॉ अजय पाठक आयुर्वेदाचार्य
डॉ सूरज तिवारी फिजियोथैरेपिस्ट ने स्वास्थ्य
का परीक्षण किया। शिविर मे हज़ारों की
संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए। जिसमें कुल टोटल 305
मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया, परीक्षण मे
102 मरीजों की आंख रोशनी कम होने पर
चश्मे की सलाह दिया गया। जिन्हें 15 दिन
बाद चश्मे का निःशुल्क वितरण किया
जाएगा। शिविर का उद्घाटन स्वर्गीय राम लाल
मिश्र की पुत्र वधु आरती बाला मिश्र ने फीता
काटकर किया उद्घाटन । सभी
ग्रामीणों ने श्री मिश्र के पूर्वजो को माला व
पुष्प अर्पण किया गया। इस मौके पर शिविर मे स्वर्गीय 
मिश्र के परिवार के सदस्य कमल कांत मिश्र
सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक अभियोजन।
अमिताभ मिश्र सेवानिवृत्त इंजीनियर, अनुराग
मिश्र जिला आबकारी अधिकारी अमरोहा,
सिद्धार्थ मिश्र सहायक निदेशक समाज
कल्याण निदेशालय लखनऊ, रोहित मिश्र
अपर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ और संजय
मिश्र के साथ विजय कुमार लाल श्रीवास्तव,
क्षेत्र पंचायत सदस्य महंत पांडे, मुनीश
श्रीवास्तव, मनोज
वर्मा,
अभय
गोस्वामी, राहुल मिश्र, ग्राम प्रधान माधव
प्रसाद कई पूर्व प्रधानों ने भी हिस्सा लिया। स्वर्गीय श्री मिश्र के परिवार द्वारा क्षेत्र के
11 बुजुर्ग भगवती प्रसाद मिश्र उम्र लगभग 100 
ग्राम कदरियावा, शिव बालकउम्र लगभग 86 व
रामचंद्र मिश्र उम्र लगभग 86 ग्राम रनिवा करमजीत,
रामदेव मिश्र उम्र लगभग 91 ग्राम मकरंद पुर, राम
उवार सिंह उम्र लगभग 95 ग्राम चचिकपुर, राम
सिंगारी उम्र लगभग105 पांडेय पैकौली, राम अवध
राजभर उम्र लगभग 86 सुल्तानपुर, राज बहादुर
विश्वकर्मा उम्र लगभग 91 ग्राम हृदय पुर, बहराइची
प्रसाद वर्मा उम्र लगभग 92 ग्राम जलालपुर, जैकी
देवी 101 उम्र लगभग व हीरा लाल कसौधन ग्राम
पाली अचलपुर को अंग वस्त्र कर रामचरित
मानस भेंट करके सम्मानित किया गया।
शिविर में थाना अहिरौली व भीटी के
थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव व राजीव
यादव पुलिस मयफोर्स के साथ सहित ग्राम वासियों क्षेत्र वासी मौजूद रहे। वही सिद्धार्थ मिश्र 
अधिकारी सहायक निदेशक समाज
कल्याण निदेशालय लखनऊ पद पर कार्यरत हैं।
अपने गांव रानीवा करमजीतपुर में
 निशुल्क कैंप लगवा कर ।महिला व पुरुषों को डॉक्टरों के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मशीन द्वारा चेकअप कर दवा का भी वितरण किया गया ।दवा आंखों का चश्मा पाकर मरीजों के चेहरे खिले उपस्थित ग्रामीण व मरीजों ने
सिद्धार्थ मिश्र की खूब प्रशंसा की आशीर्वाद दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने