बलरामपुर झारखंडी मंदिर से प्रारंभ हुई परिक्रमा का सदर विधायक पलटू राम व गेल्हापुर महंत बृजानंन्द महाराज,अजय सिंह पिंकू,ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

अक्षय नवमी पर भगवतीगंज गौशाला मंदिर में श्रद्धालुओं को को लंच पैकेट प्रसाद वितरण व स्टाल लगाकर व पेयजल व्यवस्था की गई
श्रद्धालुओ ने सप्तकोशी परिक्रमा में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
जनपद बलरामपुर मे अक्षय नवमी पर सप्तकोशी परिक्रमा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए विधि विधान से पूजन के बाद परिक्रमा का बलरामपुर झारखंडी मंदिर से शुरू हुई परिक्रमा को पूर्व राज्यमंत्री सदर विधायक पलटू राम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया मंदिर के करीब 1 घंटे तक पूजा किया गया ।
 जिले मे मान्यता है कि नगर की सप्त कोसी परिक्रमा करने वाला व्यक्ति रोगमुक्त हो जाता है ।
बलरामपुर को छोटी काशी के नाम से जाना जाता है अक्षय नवमी को नगर परिक्रमा की परंपरा दर्शकों पुरानी है इस क्रम में बुधवार को भोर में ही बलरामपुर झारखंडी मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हो गए थे मंदिर व उसके आसपास खड़े होने की जगह नहीं बची थी जिसमें बलरामपुर झारखंडी मंदिर के महंत,सदर विधायक पलटू राम,परिक्रमा कमेटी के अध्यक्ष रघुनाथ अग्रवाल,गेल्हापुर के महंत बृजानंन्द महाराज,अजय सिंह पिंकू,विजय गुप्ता कमलापुरी, तुलसीश दुबे,प्रितपाल सिंह,गौ सेवक रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी मंगल प्रसाद वर्मा,लकी कमलापुरी,कृष्ण गोपाल गुप्ता संजय शर्मा,डॉ सतीश सिंह, संदीप उपाध्याय,रजत प्रकाश पांडेय,डी के पांडे,संतोष गुप्ता सुधीर श्रीवास्तव,तुलसीश दुबे नामित सभासद पंकज गुप्ता श्याम गोपाल सक्सेना,वैभव त्रिपाठी,श्रीमती झूमा सिंह, विमला,के के तिवारी नंदलाल तिवारी,अवधेश प्रसाद,बाबा विष्णु गिरी,रजत प्रकाश,सुरेंद्र जयसवाल,पप्पू गुप्ता,अक्षय शुक्ला आदि ने  परिक्रमा मे नगर ग्रामीण क्षेत्रों के कई हजारों लोग शामिल हुए परिक्रमा में शामिल लोग वीर विनय चौराहा,पुराना चौक मेजर चौराहा,बौद्ध परिषद स्थित काली माई थान होते हुए बिजलीपुर मंदिर पहुंचे लोगों ने जय श्री राम व भारत माता के जयकारे लगाते रहे बिजलीपुर मंदिर में पूजन अर्चन के बाद परिक्रमा में शामिल लोग मेवालाल तालाब,दिपवा बाध,होते हुए नहर बालागंज पहुंचे वहा से निकलकर भारी संख्या में लोग भगवतीगंज चौराहे होते हुए हनुमान गौशाला मैं परिक्रमा का जुलूस पहुंचा जिसमें भगवतीगंज बलरामपुर में जगह-जगह लोगों ने लंच पैकेट व मीठा का स्टाल लगाकर व पेयजल व्यवस्था की गई की थी जिसमें गौशाला मंदिर में प्रसाद वितरण करने में महेश अग्रवाल,ओमप्रकाश गुप्ता,वेद प्रकाश गुप्ता,गौ सेवक रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी,योगेश अग्रवाल गौरव,राजेश अग्रवाल संजय मिश्रा,रूपेश गुप्ता,विशाल गुप्ता, रजत अग्रवाल,शुभम अग्रवाल यश अग्रवाल आदि लोगों ने भगवती के नगर के लोगों के सहयोग से परिक्रमा जुलूस में शामिल होने वाले लोगों को लंच पैकेट बाटा गया व भंडारे का आयोजन किया गया था परिक्रमा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था इंतजाम किए गए थे इस बार परिक्रमा करने में महिलाओं की संख्या अधिक थी परिक्रमा में शामिल लोग नील बाग पैलेस स्थित राधाकृष्ण मंदिर जय वहां थोड़ी देर विश्राम के बाद पुनः बलरामपुर झारखंडी मंदिर लौट आए जहां विधि विधान से पूजन के उपरांत परिक्रमा का समापन हुआ आयोजन समिति के सदस्यों ने सभी श्रद्धालुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।

उमेश चंद्र तिवारी
9129813351
 हिंदी संवाद न्यूज
 बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने