संवाददाता पंकज कुमार

 अंबेडकरनगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र नवनिर्मित नगर पंचायत जहांगीरगंज का चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है ।सभी पार्टी के प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं अभी ऊंट किस करवट बैठेगा किसी को नहीं मालूम आरक्षण जब तक क्लियर नहीं होता तब तक प्रत्याशियों की संख्या बहुतायत में है कुछ लोगों का मानना है कि यहां सामान्य सीट होगी कुछ लोग अनुसूचित जाति के पक्ष में चर्चा कर रहे हैं लेकिन जहांगीरगंज नगर पंचायत के सभी प्रत्याशी अपना जोर आजमाइश वोटरों के बीच में जाकर मेहनत से कर रहे हैं नगर पंचायत जहांगीरगंज मुस्लिम बाहुल्य इलाका होने के साथ-साथ ब्राह्मण समाज के वोटरों की भी संख्या भी अधिक है। दलित समाज की भी भागीदारी अच्छी है लेकिन वही देखा जाए तो नेवारी बाजार में मुस्लिम वोटरों की संख्या बहुतायत है क्षेत्र में चर्चा का विषय है यदि समाजवादी पार्टी नगर पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवार के लिए नेवारी गांव से अपना प्रत्याशी उतारती है तो चुनाव रोचक हो सकता है। वहीं कुछ सपा नेताओं से यह कहते सुना गया है कि यहां का प्रत्याशी यदि सीट सामान्य बैकवर्ड होती है तो चुनाव किसी मुस्लिम समाज के जिताऊ एवं टिकाऊ कैंडिडेट को लड़ाया जाएगा मुस्लिम समाज में यदि अंसारी बिरादरी टिकट पाता है तो सबसे सशक्त और अच्छा उम्मीदवार नेवारी गांव से ही होगा जो अब्दुल करीम अंसारी उसी गांव से आते हैं समाजवादी पार्टी के पुराने निष्ठावान कार्यकर्ता हैं वह भी यह मानकर चल रहे हैं । पार्टी मुझे ही अपना उम्मीदवार बनाएगी क्योंकि सबसे ज्यादा वोट मुस्लिम समाज का नेवारी गांव में ही है और अधिकांश वोट मुस्लिम समाज का समाजवादी पार्टी को ही जाता है वहीं समाजवादी पार्टी से सशक्त उम्मीदवार के रूप में जो जनता के बीच में हर दिल अजीज हरदम जनता के बीच हाजिर रहने वाले लॉकडाउन में गरीबों बेसहारों मजदूरों की मदद करते दिखे समाजसेवी एवं लोकप्रिय पूर्व प्रदेश सचिव फत्तेपुर गांव निवासी मो मोईन एडवोकेट का नाम क्षेत्र में जोरों पर है यदि कुर्मी समाज को सपा टिकट देती है तो नरियांव के पूर्व प्रधान कल्लू वर्मा उर्फ राजेंद्र वर्मा का नाम सबसे ऊपर आता है। इनका भी मुस्लिम समाज कुर्मी समाज एवं अन्य बिरादरी में भी अच्छी पकड़ देखी जा रही है वहीं बसपा से सशक्त उम्मीदवारों में राजकुमार सेठ सुबह निकलकर रात समय में देर तक मतदाताओं के बीच में जाकर आज 1 साल से ऊपर अपने प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं मतदाताओं के बीच में घर घर जाकर जिस तरह से परिश्रम कर रहे हैं मतदाता उनको भी काफी पसंद कर रहा है। बसपा विधानसभा अध्यक्ष छेदी राम मौर्या का कहना है बहन जी ने मुझे बुलाकर साफ शब्दों में कहा है कि बहुजन समाज पार्टी पुराने कार्यकर्ताओं पर ही अपना दांव अजमाएगी और वह स्वयं बसपा से उम्मीदवार बनने की फिराक में हैं ।जिसका मौर्य समाज मुस्लिम समाज नाई समाज एवं दलित समाज में भी अच्छी पकड़ है बसपा से निवर्तमान प्रधान मौलाना फैयाज अहमद भी अपने को पक्का मान रहे हैं ।कि बहन जी मुझ में विश्वास करके चुनाव मुझे ही लड़ाएंगी सत्ता पक्ष से भारतीय जनता पार्टी से भी सशक्त उम्मीदवार में पूर्व विधायक त्रिवेणी राम के परिवार से भी कोई दावेदारी कर सकता है वही जहांगीरगंज उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री भगौती जायसवाल वेद गुप्ता भी भारतीय जनता पार्टी से टिकट लेने की फिराक में लगे हुए हैं यदि इन दोनों नेताओं में से भाजपा किसी को टिकट देती है ।तो चुनाव रोचक होगा वही नरियावं के रहने वाले अजय कुमार पांडे रामसेवक वर्मा विमल विश्वकर्मा और रमेश चंद्र गुप्ता के चुनाव लड़ने की संभावना है यदि पार्टी ने इन सब में से किसी पर विश्वास किया तो वैसे देखा जाए तो नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव लड़ने की बड़ी लंबी फेहरिस्त है कुछ प्रत्याशी तो अभी आरक्षण का इंतजार कर रहे हैं आरक्षण जिस दिन क्लियर हो जाएगा उसके बाद अपनी दावेदारी ठोकेंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने