संवाददाता:- पवन कुमार यादव


श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव पर बड़े धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा, 


 युवा कमेटी हाड़न पुरवा ने आरती सजाकर किया स्वागत

 

 महसी/ बहराइच। तहसील महसी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बैकुंठा के ओरी दास बाबा की पावन कुटिया पर  गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है।  28 नवंबर 2022  सोमवार को अगहन मास के शुक्ल पक्ष पंचमी को  श्री राम विवाह महोत्सव की वर्षगांठ को याद करते हुए माता - सीता और भगवान  श्रीराम का विवाह महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भगवान श्रीरामचन्द्र जी की भव्य बारात निकाली गई।


  श्रीरामजी  की बारात में हजारों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए। गाजे बाजे के साथ राम भक्त नाचते गाते हुए ओरी दास बाबा कुट्टी  से चलकर रमपुरवा क्षेत्र के बैसन पुरवा पहुंचे जहां पर  हाड़न  पुरवा युवा कमेटी  पंडित अमर नाथ चतुर्वेदी संतोष कुमार राव , राकेश कुमार राव, रमेश कुमार लोधी,पत्रकार सुनील कुमार राजपूत, पत्रकार राम कुमार यादव,पत्रकार पवन कुमार यादव जगदीश राजपूत, बब्लू मिश्रा, मनोज कुमार राव , धनीराम शर्मा, रामकुमार तिवारी, ननकुन्ने तिवारी, परमोद तिवारी,राम प्रकाश राव, रमेश कुमार राव, जगदीश प्रसाद लोधी (मटुरू भैय्या) , बसंत कुमार यादव, भूरे यादव (केटर्स),अनिल कुमार लोधी आदि युवा साथी भगवान श्री राम व उनके बारातियों का गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी फूल वर्षा के साथ आरती सजाकर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम के शुभ अवसर पर 6वां विशाल भंडारा आयोजित किया गया। सनातन परंपरा के अनुसार प्रभु श्री राम जी का विवाह संपन्न हुआ इसके बाद जय सिया राम के जयकारों  से पूरा पंडाल गूंज उठा।

1 टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने