✍️
*जिले का स्वास्थ्य विभाग सुधरने का नाम नही ले रहा है, लापरवाही में प्रसूता की गई जान*
*एएनम की लापरवाही से प्रसूता की मौत जन्मा बच्चा जीवित*
अयोध्या।
बीकापुर कोतवाली के सहजपुर मठिया निवासी 25 वर्षीय प्रसूता की बेटा जन्म देने का चार घंटे बाद मौत हो गई। बताया जाता है प्रसूता गीता देवी पत्नी अशोक कुमार कोरी को कल 11 बजे के आसपास दर्द होने पर एएनएम सेंटर बनकट पर लाकर भर्ती कराया गया, जहा पर एएनएम के प्रयास से  प्रसूता को एक बेटा पैदा हुआ लेकिन उसकी ब्लीडिंग नही रुकी। परिजन व एएनएम वही पर उसकी दवा इलाज करवाते रहे। मृतका का भतीजा शुभम ने बताया की अचानक चार बजे जब उसकी चाची बेहोश हुई तो एक निजी डाक्टर को बुलाया तो वह भी कुछ नही बताया उसके बाद एएनएम ने सीएचसी बीकापुर भेजा तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सीएचसी पहुँचने पर इमरजेंसी चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल लाने से पूर्व मौत हो चुकी थी। ग्राम प्रधान बजरंग प्रसाद ने बताया की स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से एक गरीब महिला की मौत हुई है, इसकी शिकायत की जाएगी। वही पैदा हुआ बेटा जीवित और स्वस्थ्य है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने