जौनपुर। गोमती तट पर उतरा स्वर्ग, गोपी घाट सूरज घाट पर हुआ दीपों को महोत्सव
 
जौनपुर। धार्मिक संस्था श्री संकट मोचन संगठन ट्रस्ट जौनपुर द्वारा नगर के शाही पुल के बगल स्थित गोपी घाट और सूरज घाट पर सोमवार को भव्य देव दीपावली महोत्सव का आयोजन हुआ। इसके पहले आदि गंगा गोमती मां की विधि—विधान से पूजन के साथ आरती हुई लेकिन इसके पहले दोपहर 12 बजे से रंगोली प्रतियोगिता हुई। देव दीपावली महोत्सव के दौरान शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ, जहां रंगोली प्रतियोगिता के अव्वल सहित समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. रॉबिन सिंह एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मधु शारदा ने समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए देव दीपावली पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि डा. सूरज प्रजापति, समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह के प्रतिनिधि रूपेश रघुवंशी शिवा, संतोष मिश्रा प्रबन्धक एसएनपी इण्टर कालेज कजगांव, शिवेन्द्र सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, सिद्धार्थ सिंह गुड्डा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी एवं मुम्बई के उद्योगपति अशोक सिंह ने किया। इससे पूर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष आदित्य चौधरी व कोषाध्यक्ष सूरज निषाद ने मुख्य अतिथि श्री सिंह का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन रीतेश जायसवाल व प्रदीप तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।संस्थापक मण्डल के सदस्य सूर्य नारायण पण्डा, राजकृष्ण साहू, रविन्द्र निषाद, धीरज निषाद, अखिलेश विश्वकर्मा, राजू गुप्ता, विकास निषाद की देख-रेख में आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक मण्डल के सदस्य श्रवण जायसवाल, चन्द्रशेखर निषाद बबलू, रामजी जायसवाल, डा. कमलेश, पवन जायसवाल, दिलीप जायसवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अजय साहनी, महामंत्री चन्दन निषाद, महासचिव डा. मुकेश श्रीवास्तव, सचिव अखिलेश निषाद आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने