मछलीशहर। शैक्षिक भ्रमण  के लिए जा रहे छात्रों को ARP ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मछलीशहर,जौनपुर। जनपद के तहसील मछलीशहर अंतर्गत सुजानगंज के मुस्तफावाद में आज प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद, सुजानगंज के 70 बच्चों का टूर सारनाथ वाराणसी के लिए प्रस्थान किया।

बता दें कि टूर में बच्चें व अभिभावकगण के साथ  विद्यालय के समस्त स्टाफ बस में सवार होकर निकले। बस को एआरपी डॉ विनोद पाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर सारनाथ के लिए रवाना किया गया। बताते चले कि सारनाथ में बच्चों ने म्यूजियम, बौद्ध मंदिर, जैन मंदिर, भगवान बुद्ध द्वारा प्रथम, पांच भिछुओं को दी गयी दीक्षा का भ्रमण कराया जाएगा। बच्चें सारनाथ पहुंचकर सारनाथ स्तूप, म्यूजियम, जैन मंदिर, भगवान बुद्ध की प्रतिमा, चिड़िया घर पहुंचकर चिड़ियाघर में हिरण और शेर देखकर बहुत खुश हुए। भ्रमण पर गए बच्चों ने सारनाथ  स्थित वाराणसी में बौद्ध दर्शन, सारनाथ स्तूप तथा तिब्बती आध्यात्मिक गुरु व विदेशी पर्यटकों से मिलकर खुश हुए। इसमें विद्यालय के हेडमास्टर अभिषेक कुमार, शिक्षक प्रतिमा सिंह, अमरावती यादव, बृजलाल पाल आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने