प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर आए 774 मरीजों का उपचार किया गया। मेले में सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीज ज्यादा आए। इसके अलावा बीपी, शूगर, चर्मरोग व उदर रोग पीड़ित मरीज पहुंचे।
जिगना, छानबे क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरोइया, कुशहा (बिहसडा ), नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विरौरा, विजयपुर, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकोढ़ी में कुल 284 मरीजों का इलाज किया गया। विजयपुर में डॉ. गिरेजेश, डॉ. पुनीत अग्रवाल, गोविंद प्रसाद, सचिव सिंह, दिनेश शुक्ल, संतोष तिवारी, सुशील कुमार, होम्योपैथिक के डॉ. डी के मिश्र, देबी शंकर व आयुर्वेद के रमेशचंद कुशवाहा, लल्लूप्रसाद फैयाज अहमद आदि रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने