भारत के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान पीजीआई चंडीगढ के  60 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के अवसर  पर डायमंड जुबली सेलिब्रेशन के अंतर्गत " काइनेसिस 2022"  देश के वीर जवानो  को के शौर्य एवं पराक्रम को समर्पित  एक कार्यक्रम स्टूडेंट असोसिएशन ऑफ फिजीकल थैरेपी (एसएपीटी इंडिया) द्वारा आयोजित करवाया गया। कार्यक्रम  में मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय श्री अजय भट्ट जी केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री उपस्थित रहे उन्होने  कार्यक्रम में उपस्थित भारत के वीर सैनिक कर्नल  डीएन शर्मा (वीएसएम), कर्नल  गाबा, कर्नल  रेखी, मेजर डीपी सिंह, सूबेदार (आरटी) डी पी उनियाल,सूबेदार हरनारायण शर्मा,नायब सूबेदार कपिल देव थपलियाल (एसएम) जी को "राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार "से सम्मानित किया। इस मौके पर श्री अजय भट्ट जी ने देश के वीर जवानों के शौर्य  व पराक्रम की सराहना की व बताया की देश के यशस्वी मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार देश के  वीर जवानो के सर्वांगीण विकास  के लिए  पूर्णत: समर्पित है व एसएपीटी इंडिया के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की सराहना की । इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष व पीजीआई चंडीगढ के निर्देशक प्रोफेसर विवेक लाल जी ने देश के जवानो के शौर्य को नमन करते हुए  उनके राष्ट्र के प्रति समर्पण की सराहना की। इस मौके पर संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर विपिन कौशल  व उप निदेशक कुमार गौरव धवन (आईआरएस) ,श्री अरूण सूद, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा ने भी देश के जवानो के पराक्रम को नमन किया। इस मौके पर एसएपीटी इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक  श्री अनिरुद्ध उनियाल ने सभी का  धन्यवाद व्यक्त किया व कहा कि  हम देश के वीर जवानो के कर्जदार है और आपका शौर्य व साहस सदैव अनुकरणीय व वंदनीय है। इसके बाद राष्ट्रवाद से प्रेरित एक  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में पीजीआई के संकाय गण, डाक्टर, स्कॉलर ,नर्सिंग, छात्र, व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने