भदोही: क्रॉप कटिंग में 54.61 कुन्टल प्रति हेक्टेयर धान की उपज 


डीएम ने मुंशी लाटपुर गांव में खरीफ-2022 की करायी क्रॉप कटिंग


 
भदोही 05 नवम्बर । जिलाधिकारी गौरांग राठी ने उप निदेशक कृषि डॉ अश्वनी कुमार सिंह के साथ विकास खंड ज्ञानपुर के मुंशीलाटपुर के जईकापुरा गांव में खरीफ-2022 की क्रॉप कटिंग कराकर धान की उत्पादकता की जाँच करायी। उन्होंने किसानों से पराली न जलाने की अपील की।


कृषक बालकृष्ण राय के खेत में खरीफ-2022 की क्रॉप कटिंग कराकर धान की उत्पादकता की जाँच की। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2022 की खरीफ क्रॉप कटिंग से ब्लॉक, तहसील एवं जिले की औसत उपज के बारे में जानकारी मिलती है। इससे शासन को अवगत कराया जाता है। क्रॉप कटिंग के लिए खेत एवं स्थल का निर्धारण रेंडमली किया जाता है।


चयनित खेत में धान की प्रजाति गंगा कावेरी की बुवाई की की गई है। उपज 54.61 कुन्टल प्रति हेक्टेयर है। जिलाधिकारी के द्वारा क्रॉप कटिंग के दौरान उपस्थित सम्मानित ग्रामवासियों से वार्ता किया गया और अच्छी उपज एवं पैदावार हेतु सम्बंधित जिला कृषि अधिकारी से मिलकर अच्छे उन्नत किस्म के बीज बोने हेतु सुझाव दिया।


जिलाधिकारी ने इस दौरान किसानों को अपने नजदीकी धान क्रय केंद्र पर ही धान बेंचने की सलाह दी, जिससे उन्हें अपने धान का उचित मूल्य मिल सके। उन्होंने कहा कि किसी बिचौलिए के बहकावे में न आए। उन्होंने कहा कि क्रॉप कटिग प्रयोग के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं। जिससे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है। क्रॉप कटिंग के प्रयोग से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर ओलावृष्टि, अत्याधिक बारिश व अन्य नुकसान और फसल बीमा की राशि निर्धारित की जाती है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने