जौनपुर। एलाईजा जांच में अब तक 386 डेंगू रोगी चिह्नित

जौनपुर। जनपद में दैनिक आधार पर पहले की तुलना में अब कम डेंगू के रोगी चिह्नित हो रहे हैं और धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। लेकिन अभी सावधानी और सतर्कता बरतने की जरूरत है। जनपद में अब तक 386 डेंगू रोगी एलाईजा जांच से चिह्नित किए जा चुके हैं।
            
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह ने बताया कि डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर सक्रिय है। ग्रामीण क्षेत्र में पंचायती राज विभाग तथा नगरीय क्षेत्र में नगर विकास विभाग के सहयोग से निरंतर फागिंग, एंटी लार्वा छिड़काव, साफ-सफाई और जन- जागरूकता का कार्य कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग और नगरपालिका नगरीय क्षेत्र में घर-घर सर्वे, मच्छरों के स्रोत विनष्टीकरण, एंटी लार्वा छिड़काव, फागिंग और प्रचार-प्रसार का काम करा रहे हैं। स्रोत विनष्टीकरण और जन जागरूकता का कार्य करने में आठ टीमें घर घर जाकर लार्वा जांच के लिए लगाए गए हैं जबकि 74 आशा कार्यकर्ता भी टीम के सहयोग में लगी हैं। सीएमओ ने जनपदवासियों से अपील की है कि पूरी बांह कपड़े पहनें। घर के अंदर और बाहर कूलर, गमले, फ्रिज, एयर कंडीशनर, प्लास्टिक के बर्तन, बाल्टी, टायर आदि में कहीं भी पानी एकत्रित न होने दें। उन्होंने ऐसे पात्रों को सप्ताह में एक बार अवश्य सुखा लें। इससे डेंगू को फैलाने वाले एडीज मच्छरों को पनपने से रोका जा सके। उन्होंने राजकीय चिकित्सालय में जांच कराकर निरूशुल्क इलाज करवाने का सुझाव दिया है। सीएमओ ने बताया कि चिकित्सालय में एनएस-1 जांच और उसके बाद पुष्टि जांच की निरूशुल्क सुविधा मौजूद है। अतः किसी को भी डरने की आवश्यकता नहीं है। डेंगू के इलाज के लिए जनपद में पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं। उन्होंने लोगों से बिना घबराए अपना इलाज करवाने की बात कही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने