मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला दिनांक 27 नवम्बर, 2022 के सम्बन्ध में

स्वास्थ्य सुविधायें एवं सेवायें जनसामान्य, विशेषकर समाज के अन्तिम पायदान पर स्थित लोगों, को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 02 फरवरी 2020 से शुभारम्भ किये गये मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के चैथें चरण का 31 वां (कुल 72वां) मेला आज दिनांक 27 नवम्बर, 2022 को पूरे प्रदेश में आयोजित किया गया। प्रथम से लेकर 72वें मेला दिवसों के आॅकड़ों को देखने से स्पष्ट है कि स्वास्थ्य सुविधाओं यथा जाॅंच-उपचार, गोल्डेन काडर् के वितरण के साथ स्वास्थ्य योजनाओं की उपलब्धता के प्रचार-प्रसार के कारण यह मेला जनता में निरन्तर लोकप्रिय रहा है। 
चैथे चरण के 31वां आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुये पूवार्न्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह् 04ः00 बजे तक संचालित किया गया। मेले में कोरोना वायरस से बचाव के समस्त उपाय किये गये थे तथा मेले के माध्यम से जनसामान्य को कोरोना वायरस से बचाव (क्या करें, क्या न करें) के बारे में अवगत कराते हुए इसके सामान्य लक्षणों के बारे में भी बताया गया। इसके अतिरिक्त सभी रोगियों एवं उनके साथ आये परिजनों को यह भी बताया गया कि कोरोना वायरस की जाॅंच एवं उपचार की सुविधायें चिकित्सालयों में उपलब्ध हैं। लोगों से लाउडस्पीकर के माध्यम से यह अपील की गयी कि बुखार, खांसी, जुकाम, तथा संास फूलने की शिकायत होने पर तुरन्त जांच एवं इलाज हेतु नजदीकी ‘‘मेरा कोविड केन्द्र‘‘ से तुरन्त संपकर् कर सेवायें प्राप्त करें। इस बात के पूरे प्रयास किये जाये कि 12 वषर् के ऊपर सभी नागरिकों को सूचीबद्ध करते हुये कोरोना वैक्सीनेषन समयबद्धता से पूणर् किया जाय एवं मलेरिया से बचने के लिए घर के आस-पास पानी न इकट्ठा होने दें और डेंगू से बचने के लिए घर में कहीं भी साफ पानी भी न इकट्ठा होने दें तथा सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। 
आज दिनांक 27.11.2022 को आयोजित 72 वें मुख्यमंत्री आरोग्य मेलें में कुल 152167 रोगी 62523 पुरूष 63362 महिलायें 26282 बच्चे लाभान्वित हुए एवं 929 गम्भीर रोगियों को उच्च चिकित्सालयों में उपचाराथर् संदभर्न किया गया तथा 7545 गोल्डेन काडर् वितरित किये गये। मेले में कुल 6055 चिकित्सक तथा 13355 पैरामेडिकल स्टाफ एवं 4586 आई0 सी0 डी0 एस0 स्टाफ ने अपनी सेवायें दीं। आज के मेले में कुल 9619 फीवर केसेज आये, जिनमें 4144 रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट किये गये तथा 33 मलेरिया हेतु धनात्मक पाये गये। डेंगू के 1573 टेस्ट किये गये, जिसमें 12 मरीज धनात्मक पाये गये। आज के आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 6509 कोविड एन्टीजन टेस्ट किये गये जिनमें 00 कोविड के लिए धनात्मक पाये गये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जनपद-रामपुर द्वारा अवगत कराया गया कि 36 यू0पी0एच0सी0/पी0एच0सी0 में आचार संहिता लागू होने के कारण आरोग्य मेला आयोजित नही हो सका।
 इस प्रकार अब तक आयोजित कुल मेलों में 115299613 रोगी लाभान्वित हुये। 186918 गम्भीर रोगियों को उच्च केन्द्रों पर संदभिर्त किया गया तथा 1084287 गोल्डेन काडर् बने।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने