अयोध्या, 

चौदह कोसी परिक्रमा को लेकर यातायात का होगा डायवर्जन ।

 चौदह कोसी परिक्रमा को लेकर रामनगरी की  ओर आने वाले वाहनों का मार्ग का डायवर्जन रहेगा। चौदह कोसी परिक्रमा के लिए एक नवंबर की रात आठ बजे से लेकर परिक्रमा समाप्ति चौदह कोसी परिक्रमा 1 नवंबर  रात्रि 12,43 से शुरू होकर 2 नवंबर की रात्रि 10,45 पर समाप्ति होंगा तब तक यह डायवर्जन लागू रहेगा। चौदह कोसी परिक्रमा में अयोध्या मंडल के आसपास के श्रद्धालु और साधु संत अत्यधिक संख्या में परिक्रमा करने के लिए आते हैं । राम नगरी में बाहर से आने वाले लोगों की सुरक्षा  के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लगाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त भीड़ नियंत्रण के लिए विभिन्न जगहों पर भी बैरियर लगाए जा रहे हैं।                  

चौदह कोसी परिक्रमा के दौरान लखनऊ-अयोध्या-गोरखपुर हाइवे चालू रहेगा।

इस प्रकार होगा डायवर्जन

सुलतानपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन अंबेडकरनगर व गोसाईंगंज तिराहे से भीटी चौराहा, पिपरी जलालपुर होकर सुलतानपुर रोड होकर जाएंगे।
टांडा मयाबाजार से सुलतानपुर को जाने वाले सभी प्रकार के वाहन को पूराबाजार तिराहे से इटौरा चौराहा होते हुए थाना पूराकलंदर से सुलतानपुर रोड डायवर्ट किया जाएगा।
अग्रसेन चौराहा से रामनगर तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
मकबरा तिराहा से रामनगर तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
सआदतगंज बूथ नंबर एक से सआदतगंज हनुमानगढ़ी व रोड़वेज की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
गुदड़ी बाजार चौराहा से धारा रोड की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
जालपा चौराहा से गैस गोदाम की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
साकेत पेट्रोल पंप से हनुमानगुफा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
महोबरा चौराहे से साथी तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
बालूघाट बैरियर से रामघाट चौराहे कि तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। 
लकड़मंडी चौराहा से पुराना सरयू पुल होते हुए नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
देवकाली बाईपास से दर्शन नगर की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने