राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु बैठक हुई

          गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकर नगर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में श्री पद्म नारायण मिश्र, माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के निर्देशानुसार दिनांक 12.11.2022 दिन शनिवार को जनपद न्यायालय, अम्बेडकरनगर में कोविंड 19 महामारी के अन्तर्गत शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु मीटिंग हाल, जनपद न्यायालय, अम्बेडकरनगर में श्री रत्नेश मणि त्रिपाठी. माननीय विशेष न्यायाधीश एस०सी०/ एस०टी० एक्ट / नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता में एवं श्रीमती अंशु शुक्ला, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर की उपस्थिति में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में प्री-लिटिगेशन (विद्युत) वाद नियत कर निस्तारित करवाने हेतु जनपद के समस्त अधिशाषी अभियन्ता, मध्यान्चल विद्युत वितरण खण्ड, के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में श्री वी0के0 मिश्र, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, अकबरपुर, श्री ए०के० शुक्ल, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, जलालपुर, श्री जगदम्बा प्रसाद, प्रतिनिधि, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, टाण्डा, अम्बेडकरनगर उपस्थित आये।

माननीय विशेष न्यायाधीश एस०सी०/ एस०टी० एक्ट / नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन (विद्युत) वादों को चिन्हित करें एवं आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन वादो / प्रकरणों को नियत कर निस्तारित कराये एवं अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें। सभी उपस्थित अधिकारियों द्वारा निर्देशानुसार कार्य करने एवं राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।

इसके अतिरिक्त सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर द्वारा बताया गया कि उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के आदेशानुसार आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 12 नवम्बर 2022 में आर्बिट्रेशन वादों का निस्तारण अधिक से अधिक संख्या में सुलह-समझौता के आधार पर किया जाना है। अत समस्त जनपद वासियों को सूचित किया जाता है कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी 12 नवम्बर 2022 में आर्बिट्रेशन वादों को अधिक से अधिक संख्या में नियत कर निस्तारित करवायें एवं राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठायें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने