त्यौहारों पर शान्ति व्यवस्था के लिए नामित किये गये मजिस्ट्रेट


बहराइच 18 अक्टूबर। जनपद में धनतेरस व दीपावली इत्यादि त्यौहारों को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्र के लिए 01-01 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर पुलिस अधिकारी की तैनाती की गयी है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी सम्पूर्ण थानाक्षेत्र अन्तर्गत शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उत्तरदायी होंगे। त्यौहारों के अवसर पर शान्ति व्यवस्था के लिए जनपद को 02 ज़ोन में बॉट कर ज़ोन 01 बहराइच नगर के लिए अपर जिला मजिस्टेªट मनोज व अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंअर ज्ञानन्जय सिंह तथा ज़ोन 02 बहराइच ग्रामीण के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक को ज़ोनल मजिस्ट्रेट व ज़ोनल पुलिस अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। त्यौहारों के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित किये गये कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 05252-232815 है। 
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार शहरी क्षेत्र के लिए तहसीदार सदर तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सम्बन्धित सहा. अभि. लघु उद्योग निर्माण खण्ड देवी पाटन मण्डल चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। त्यौहारों के दृष्टिगत तैनात किये गये सभी मजिस्ट्रेट अपने समकक्ष पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से 22 से 27 अक्टूबर 2022 तक क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर कड़ी निगरानी रखेंगे और क्षण प्रतिक्षण की जानकारी कन्ट्रोल रूम को देते रहेंगे। श्री चन्द्र ने त्यौहार के अवसर पर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों की साफ-सफाई, निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने हेतु नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारियों, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिये है। 
जारी आदेश के अनुसार ज़ोन 01 बहराइच नगर अन्तर्गत आने वाले थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के लिए तहसीलदार सदर व प्रभारी निरीक्षक को.नगर, थाना कोतवाली देहात के लिए सहा. अभि. लघु उद्योग व प्र.नि. को. देहात, दरगाह के लिए नायब तहसीलदार सदर व थानाध्यक्ष दरगाह शरीफ, पयागपुर के लिए बीडीओ पयागपुर व थानाध्यक्ष पयागपुर, रानीपुर के लिए बीडीओ चित्तौरा व रानीपुर थानाध्यक्ष, विशेश्वरगंज के लिए बीडीओ विशेश्वरगंज व विशेश्वरगंज थानाध्यक्ष, रिसिया के लिए बीडीओ रिसिया व थानाध्यक्ष रिसिया, कैसरगंज के लिए बीडीओ कैसरगंज व कैसरगंज थानाध्यक्ष, जरवल रोड के लिए बीडीओ जरवल व जरवल थानाध्यक्ष, फखरपुर के लिए बीडीओ फखरपुर व फखरपुर थानाध्यक्ष तथा थाना क्षेत्र हुजूरपुर के लिए बीडीओ हुजूरपुर व थानाध्यक्ष हुजूरपुर को क्रमशः सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार ज़ोन 02 बहराइच ग्रामीण अन्तर्गत आने वाले थाना क्षेत्रों थाना कोतवाली नानपारा के लिए बीडीओ बलहा व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा, मोतीपुर के लिए तहसीलदार मिहींपुरवा व थानाध्यक्ष मोतीपुर, रूपईडीहा के लिए तहसीलदार व थानाध्यक्ष रूपईडीहा, मूर्तिहा के लिए बीडीओ मिहींपुरवा व प्र.नि. कोतवाली मुर्तिहा, सुजौली के लिए ना.तह. मिहींपुरवा व थानाध्यक्ष सुजौली, नवाबगंज के लिए बीडीओ नवाबगंज व थानाध्यक्ष नवाबगंज, बौण्डी के लिए बीडीओ तेजवापुर व थानाध्यक्ष बौण्डी, खैरीघाट के लिए बीडीओ शिवपुर व थानाध्यक्ष खैरीघाट, हरदी के लिए तहसीलदार महसी व थानाध्यक्ष हरदी तथा थाना क्षेत्र रामगॉव के लिए अवर अभि. प्रा. ख. व थानाध्यक्ष रामगॉव व मटेरा के लिए नायब तहसीलदार नानपारा व थानाध्यक्ष मटेरा को क्रमशः सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है।
                        

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने