किशोरियों को बांटी गई सेनिटरी नैपकिन 
अतिकुपोषित बच्चों को पोषाहार का हुआ वितरण  
रायबरेली, 29 अक्टूबर 2022 
अमावां ब्लॉक के ग्राम हरदासपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर बिरला कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा प्रायोजित एवं विश्वास संस्थान द्वारा संचालित समग्र ग्राम विकास कार्यक्रम के अंतर्गत छह माह की आयु पूरी कर चुके तीन बच्चों का अन्नप्राशन किया गया | 
अमावां ब्लॉक की बाल विकास परियोजना अधिकारी शिवानी गुप्ता ने कहा कि छह माह तक बच्चों को केवल माँ का दूध देना चाहिए | छह माह के बाद बच्चे के लिए माँ का दूध पूरा न पड़ता है | इसलिए उसे ऊपर का आहार देना शुरू कर देना चाहिए | आहार अर्द्धठोस होना चाहिए और बच्चे को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में देना चाहिए | धीरे-धीरे करके मात्रा बढ़ानी चाहिए | दो साल तक बच्चे को स्तनपान जारी रखना चाहिए | यदि समय से ऊपरी आहार नहीं दिया जाएगा तो बच्चे के कुपोषित होने की संभावना बढ़ जाएगी और संक्रमण जल्दी होगा | 
विश्वास संस्थान की अध्यक्ष रेखा सिंह ने बताया कि परियोजना के अंतर्गत 10 आंगनबाड़ी केंद्रों को चयनित कर उनमें गतिविधियों के संचालन करने में बिरला कारपोरेशन की ओर से सहयोग किया जा रहा है जैसे भवन मरम्मत ,शौचालय का निर्माण आदि |
अन्नप्राशन किए गए बच्चे आयत बानो की मां अनीशा बेगम और सुनयना की मां पूजा ने बताया कि अभी तक कोई ऊपरी आहार नहीं दिया गया है आज के बाद से थोड़ा-थोड़ा अर्द्धठोस आहार देना प्रारंभ करेंगे | साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र से हमें बच्चों को स्वस्थ रखने की जानकारी व समय समय पर टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध होती है |
इस मौके पर केंद्र के बच्चों के लिए शैक्षिक सामग्री, अतिकुपोषित (सैम) और मध्यम कुपोषित (मैम) बच्चों को पोषण सामग्री तथा किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया |
 इस अवसर पर सुपरवाइजर मुन्नी मिश्रा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीलम श्रीवास्तव, सरिता श्रीवास्तव, गीता देवी व सहायिका अर्चना श्रीवास्तव,राजेश्वरी तथा विश्वास संस्थान की ओर से विकास बाजपेई व प्रशांत शुक्ला उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने