पच्चीस हजार रुपये के इनामी अपराधी को सम्मनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने धर दबोचा
 
        गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों 
अंबेडकरनगर।  थाना सम्मनपुर पुलिस आरोपी रियाज को काफी दिनों से खोज रही थी। सम्मनपुर पुलिस टीम द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित एक 25000 रुपये का इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधी रियाज खान पर आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा के निर्देशन में जिले भर में पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बसखारी थाने में पंजीकृत यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त रियाज खान पुत्र रईश खान निवासी ग्राम पुराबजगोती थाना बसखारी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि रियाज किसी घटना को अंजाम देने जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी कर रियाज को सैदापुर तिराहा से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

35 वर्षीय अभियुक्त रियाज खान पुत्र रईश खान निवासी ग्राम पुराबजगोती थाना बसखारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि रियाज को पुलिस काफी दिनों से तलाश पुलिस कर रही थी। रियाज पर 25 हजार का इनाम रखा गया था।

इन्हें भी पढ़िए... 

महानवमी 2022 आज महानवमी पर इस विधि से करें मां सिद्धिदात्री की पूजा जरूर पढ़ें यह मंत्र | https://www.hindisamvad.com/2022/10/2022.html

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने