जौनपुर। कार्य में रूचि न लेने पर सीडा प्रबंधक निलम्बित

जौनपुर। जिला उद्योग बन्धु/सीडा उद्योग बन्धु/व्यापार बन्धु/श्रम बन्धु/बैंकर्स एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुई।  

बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनते हुए त्वरित निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। बैठक में अनुपस्थित व अपने कार्य में रुचि न लेने पर सीडा प्रबंधक को निलंबन करने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।जिलाधिकारी ने एलडीएम को निर्देश दिया कि अगली बैठक तक एचडीएफसी के एटीएम ठीक हो जाए और एसबीआई के एटीएम को 24 घन्टे संचालित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने उद्यमियों, व्यापारियों से आयात के बढ़ावा देने का सुझाव मांगा और विस्तार से चर्चा की। जिलाधिकारी ने कहा कि अगले महीने में एक कार्यशाला भी आयोजित की जाए। सीडा में एसी बस के ठहराव एवं सीडा बस स्टैंड तक टिकट किराया साफ्टवेयर में अपडेट्स कराए जाने हेतु सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन जौनपुर को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया गया। सहायक श्रम आयुक्त के द्वारा निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता समूह योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी और अपील किया कि अधिक से अधिक मजदूरों का पंजीकरण कराकर योजनाओं का लाभ लें। अग्रणी जिला प्रबंधक उमाशंकर, अपर संख्यिकी अधिकारी मो0 रजा, सहायक प्रबंधक जय प्रकाश, वाणिज्य कर अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने