सिद्धार्थनगर:-
मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शोहरतगढ़ का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
निरीक्षण के समय अधीक्षक डॉक्टर रामनेवास सहित 01 चिकित्सक एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे। ओ.पी.डी. कक्ष एवं हाल,औषधी केन्द्र स्टाक, कोल्ड रूम,प्रसव रूम, जनरल वार्ड सहित सम्पूर्ण चिकित्सालय परिसर का अवलोकन किया गया।
औषधी केन्द्र में तैनात फार्मासिस्ट जनपद पर स्टाक के लिए चले गये थे, जिस कारण स्टाक सत्यापन नहीं किया जा सका। अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सभी आवश्यक दवा उपलब्ध है।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ के निरीक्षण में मिली यह कमी
वर्तमान में कप सीरप एवं एन्टी एर्लजी की दवाए उपलब्ध नहीं पायी गयी। कुछ दवाओं हेतु मांगपत्र जनपद स्तर पर प्रेषित किया गया है। चिकित्सालय परिसर में साफ-सफाई सन्तोषजनक नहीं पायी गयी।
बरमदा, कक्ष एवं शौचालयों में नियमित साफ-सफाई कराने तथा पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिये गये। ओ0पी0डी0 में उपस्थित मरीजों एवं उनके परिजनों से वार्ता करते हुए उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ के निरीक्षण में मिली यह कमी
अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सामुदायिक केन्द्र परिसर 20 बेड का हास्पिटल नया बनाया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य बर्तमान में चल रहा है। आक्सीजन जनरेशन प्लांट आ गया है। परन्तु निर्धारित स्थान पर पहुंचने के लिए रास्ता न होने के कारण स्टाल नहीं हो सका। निर्देशित किया गया कि अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत के सहयोग से आक्सीजन प्लांट यथा स्थान संरक्षित करे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ के निरीक्षण में मिली यह कमी
सोलिड वेस्ट मैनजमेन्ट के अन्तर्गत कूडा निस्तारण का विशेष घ्यान दिये जाने के निर्देश दिये गये। सभी ए0एन0एम0 की समीक्षा बैठक में निर्देशित किया गया कि अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी गर्भवती महिलाओं का प्रसव राजकीय चिकित्सालय में कराने हेतु आशा, सांगिनी एवं आंगनबाडी को निर्देशित करें।बाढ़ से मरने वालों के परिजन को जिला प्रशासन ने दिया सहायता राशि
आवसीय भवन की साफ-सफाई कराकर चिकित्सक एवं अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ को निवास करने हेतु निर्देशित करें। अधीक्षक द्वारा बताया गया कि चिकित्सालय की रोड खराब है, जिसका निर्माण कराया जाना है। जिसके लिए सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत को निर्देशित किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने