योगी सरकार एवं नगर विकास मंत्री जी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर के लोगों को सम्मान देने का कार्य योगी सरकार ने किया है। सरकार द्वारा 75 वर्षों में पहली बार सफाई कर्मियों को सम्मानित करने का ऐतिहासिक कार्य किया गया, जो वाल्मीकि समाज के लिए प्रशंसनीय, सराहनीय एवं वंदनीय है। हमें मा0 मंत्री जी द्वारा सफाई मित्र कहकर संबोधित किया गया है। अब समय आ गया है कि सुदामा को अपना मित्र बनायें। उन्होंने आउटसोर्सिंग व्यवस्था में ठेकेदारों को लाभ होने की बात कही। इस बिचौलियपन को खत्म कर सीधे विभाग द्वारा भुगतान करने को कहा। कार्मिकों की देखभाल की जिम्मेदारी भी सरकार की ही है। प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत मिशन को पूर्ण करने में सफाई कार्मिक अपना पूर्ण योगदान दे रहे हैं।
        कार्यक्रम में विशेष सचिव श्री सुनील चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सफाई कर्मियों को सम्मानित करने का ऐतिहासिक कार्य माननीय नगर विकास मंत्री जी की  सोच का परिणाम है। नगर विकास विभाग इस पुनीत कार्य को आगे भी जारी रखेगा। कार्यक्रम में अपर निदेशक स्वच्छ भारत मिशन श्रीमती जे0 रीभा, डॉक्टर असलम अंसारी, उपनिदेशक श्रीमती सीमा सिंह, डा0 सुनील यादव के साथ सफाई कार्मिक उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने