बदलापुर। उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों का प्रतियोगिता संपन्न 

जौनपुर,बदलापुर। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय लखनऊ तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश के क्रम में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र बदलापुर के कैंपस में अवस्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय कृष्णनगर में आयोजित किया गया। 
इस प्रतियोगिता में विकासखंड के समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 तक के प्रत्येक विद्यालय से पांच बच्चों को प्रतिभा कराया गया। इस तरह कुल 116 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी डॉ ओम प्रकाश गुप्त ने बताया कि यह प्रतियोगिता प्रतियोगिता तीन कमरों में आयोजित की गई। जिसके लिए कक्ष निरीक्षक के रूप में डॉ ज्योति मिश्रा, दिनेश कुमार यादव, प्रवेश कुमार, राजेश कुमार सिंह, अजय कुमार प्रजापति, राजीव कुमार पांडे एवम् गीता जायसवाल सक्रियता पूर्वक कार्य किया। परीक्षा के उपरांत मूल्यांकन कर 10 बच्चों प्रमाण पत्र प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर प्रतियोगिता के आयोजक व खंड शिक्षा अधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी बच्चों को उत्साहित किया गया। अपने उद्बोधन में खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को जिज्ञासा आधारित शिक्षा वैज्ञानिक , वैज्ञानिक मनोवृति  का विकास करने, प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान और गणित  को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। परीक्षा को शुचिता पूर्ण, पारदर्शिता एवम् निष्पक्षता के साथ कराने में ए आर पी उमेश चंद दुबे, डॉ राकेश कुमार पाल और राज भारत मिश्रा एवं कैलाश नाथ रजक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने