औरैया // कानपुर-आगरा हाईवे पर सड़क पार कर रहे युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई पुलिस ने कागजातों के आधार पर परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा अजीमतल कोतवाली क्षेत्र के रुरुआ निवासी शैलेंद्र (33) पुत्र कृष्णानंद निषाद दिल्ली में सिलाई का काम करता था मंगलवार को वह अपने छोटे भाई कप्तान सिंह के साथ दिल्ली जाने के लिए घर से निकला छोटा भाई बस से दिल्ली के लिए पहले ही निकल गया कुछ काम होने से शैलेंद्र रुक गया काम निपटाने के बाद शैलेंद्र बस पकड़ने के लिए हाईवे पार कर पेट्रोल पंप की ओर जाने लगा इसी बीच औरैया की ओर से आए तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया राहगीरों ने घायल को हाईवे एंबुलेंस की मदद से सीएचसी अजीतमल भिजवाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव के पास से बरामद कागजातों से परिजनों को घटना की जानकारी दी मृतक के पिता कृष्णानंद ने बताया कि बेटे की चार साल पहले शादी हुई थी उसके एक बेटा कारव व बेटी नीतिशा है सोमवार को नवरात्र में होने वाले हवन में शामिल होने के लिए घर आया था शैलेंद्र की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया पत्नी अर्चना का रो-रोकर बेहाल हैं कोतवाली प्रभारी नीरज यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है परिजनों की तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने