मुंगराबादशाहपुर। अपने हाथों से बनाई माँ की प्रतिमा, लोगों से मिली सराहना

धीरज चौरसिया ने अपने हाथों से बनाई माँ दुर्गा की प्रतिमा, नगर में बना चर्चा

मुंगराबादशाहपुर। नगर के कटरा मोहल्ला निवासी धीरज चौरसिया ने कड़ी मेहनत व लगन से माँ दुर्गा की प्रतिमा बनाकर स्थापित किया और प्रतिदिन कर रहे हैं पूजा अर्चना, नगर में बना चर्चा।

बतातें चलें कि मुंगराबादशाहपुर निवासी धीरज चौरसिया पुत्र संजय चौरसिया ने जौनपुर धारा के मुंगराबादशाहपुर संवाददाता से बातचीत में उन्होंने बताया कि नवरात्रि पर्व से ढाई महीने पहले माँ दुर्गा की प्रतिमा बनाना शरू कर देते हैं जिसकी कुल लागत लगभग दो से तीन हज़ार रुपए आती है। धीरज बताते हैं कि यह सब केवल माँ दुर्गा की प्रेरणा और आशीर्वाद से संभव हो पाया है वह आज तक कोई भी प्रतिमा नहीं बनाएं हैं लेकिन माता के प्रति अपार श्रद्धा और विश्वास ने इस काम में सफलता दिलाई है। उन्होंने बताया कि सन 2019 से उनके मन में आया कि क्यों न अपने हाथों से माता की प्रतिमा बनाकर दुर्गा पूजा सजाया जाए। बस यही से उन्होंने उसी साल माता की डेढ़ फीट ऊंची प्रतिमा बनाई उसके बाद हर वर्ष बढ़ता गया। उन्होंने बताया कि जब भी प्रतिमा बनाने की शुरुआत करते हैं रात में जैसे माता उन्हें संकेत देती हैं कि तुम यह कर सकते हो। उन्होंने यह भी बताया कि जब हम पटरी ठोंक कर मूर्ति बनाने का काम शुरू करते हैं तो अपने आप सब बनने लगता है। इस कार्य में माता पिता सहित मित्रों से भी प्रोत्साहन मिलता है जिससे मेरा आत्मविश्वास और बढ़ जाता है माता के प्रति अपार श्रद्धा देख उनके माता पिता बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने