मथुरा ।।
मथुरा बरेली नेशनल हाईवे का निर्माण होने के बाद जनपद के राया कस्बे को जाम से मुक्ति मिलने की संभावना है। राया का जाम आसपास जनपदों के लिए भी नासूर है। खासकर त्योहारों के दौरान यहां फंसने वाले वाहन घंटों के जाम से होकर गुजरने को मजबूर हो जाते हैं। अब नेशनल हाईवे की प्लानिंग में राया पर बाईपास का निर्माण होगा, जिससे बरेली-अलीगढ़ से मथुरा आने वाले वाहनों को राया कस्बा में प्रवेश नहीं करना पडे़गा।
आबादी के बाहर गुजरेगा नया हाईवे
हाईवे की डीपीआर के मुताबिक जनपद में यह मार्ग आबादी क्षेत्र के बाहर से गुजरेगा। आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे-१९ से गांव बाद पर शुरू होते हुए कोयला अलीपुर, महावन-गोकुल, गौसना होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे राया इंटरचेंज के निकट गांव मल्है से नगला भीमा, गजू तक जाएगा। इसका निर्माण सोनई, मुरसान और हाथरस में भी बाईपास के रूप में ही तैयार होगा। मथुरा जनपद में हाईवे करीब ३२.९८२ किलोमीटर गुजरेगा। छह गांव का अवार्ड जल्द घोषित किया जाएगा। इसमें करीब २५० करोड़ रुपये मुआवजा के रूप में वितरित होने हैं। अधिग्रहण के साथ ही हाईवे प्राधिकरण जमीन पर कब्जा ले रहा है।

राजकुमार गुप्ता 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने