रेहरा बाज़ार /बलरामपुर 
स्वास्थ्य उपकेंद्र भूमि पर अवैध कब्जा कर पशु पालन के विरूद्ध  प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने ज़मीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है 
रेहरा बाज़ार विकास खंड के किरतापुर के अहिरनडीह में स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र की ज़मीन पर अवैध कब्जा कर दबंगों ने पशुओं के लिए निजी पक्का नाद आदि बना लिया है पशुओं को दिनों रात केंद्र की ज़मीन पर बाँधा जाता है जिससे स्वास्थ्य उपकेंद्र के सामने गंदगी का अंबार लगा रहता है 
अवैध कब्जा कर पशुओं को स्वास्थ्य उपकेंद्र के सामने बाँधने के कारण स्वास्थ्य कर्मी उपकेंद्र पर नहीं आते  न ही कोई स्वास्थ्य कर्मचारी रात्रि निवास करता है इतना ही नहीं टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कर्मी स्वास्थ्य केंद्र पर न आकर गाँव में दूसरे के घर पर बैठकर टीकाकरण करते हैं जिससे  ग्रामीण दूसरे के दरवाजे पर टीकाकरण के लिए जाने से कतराते हैं 
 चंद्रिका प्रसाद, काशीराम, सुखराम, ज्वाला प्रसाद, रविंद्र  रमेश यादव, धुव नाथ, कुसुम देवी, तारा देवी,
संजय,मनोज, ओमप्रकाश, प्रदीप कुमार, नीरज कुमार ,सतीश, आलोक कुमार, अजित, सीमा देवी, बिट्टी देवी आदि ग्रामीणों ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र की जमीन पर अवैध कब्जा के कारण  स्वास्थ्य उपकेंद्र में दो दशकों  से ताला लटका हुआ है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग अवैध कब्जे के विरूद्ध उदासीन बना हुआ है  उप स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी कभी भी उप केंद्र पर झांकने तक नहीं आते है। जिससे उप केन्द्र परिसर के आस पास व परिसर अंदर गंदगी की भरमार है।स्वास्थ उपकेंद्र की ज़मीन अतिक्रमण की जद में है 
 अस्पताल नहीं खुलने के कारण मरीजों को इलाज के लिए लगभग 5 किलोमीटर दूरी तय कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाज़ार ले जाना पड़ रहा है । इतना ही नहीं बच्चों का टीकाकरण कराने के लिए भी दूसरे जगह ले जाने पर ग्रामीण मजबूर हैं । प्रभारी चिकित्साधिकारी रेहरा बाज़ार डाक्टर एस सी भारती ने कहा कि  जाँच कर अवैध कब्जा हटवाने के लिए कार्यवाही की जाएगी उपस्वास्थ्य केंद्र किरतापुर सुचारु रूप से संचालन कराया जायेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने