जौनपुर। किसानों के लिए हेल्प डेस्क स्थापित

जौनपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों की समृद्धि के लिए सरकार द्वारा हर 4 माह पर रु0 2000 की सम्मान किस्तों में रु0 6000 वार्षिक आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाता है सोमवार को मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12 वी किस्त जारी की गई।
               
जनपद में उक्त योजना अंतर्गत कुल 735000 पात्र कृषक हैं जिसमें से भूलेख सत्यापन 600000 किसानों का हुआ था जिनकी 12 किस्त उनके खाते में पहुंच गई।शेष 135000 किसानों के भूलेख का सत्यापन नहीं होने के कारण उनकी किस्त रुक गई है इस संबंध में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा किसानों की सहूलियत के लिए जनपद स्तर एवं विकास खंड स्तर पर भूलेख सत्यापन हेतु कंट्रोल रूम/हेल्प डेस्क स्थापित कराने का निर्देश दिया है के अनुपालन में जनपद स्तर पर विकास भवन सभागार में एवं उप कृषि निदेशक कार्यालय जौनपुर में तथा विकासखंड स्तर पर विकास खंड वार राजकीय बीज भंडारों पर स्थापित किया गया है। जिन किसानों का पैसा नहीं गया है उनसे अपील की जाती है कि अपने राजकीय बीज भंडार पर अपनी खतौनी ले जाकर के भूलेख का सत्यापन करा लें ताकि उनका भी पैसा जल्द से जल्द उनके खाते में पहुंच जाए। जनपद स्तर पर विकास भवन सभागार में कन्ट्रोल रूम का नम्बर 9616616174, एवं उप कृषि निदेशक कार्यालय कन्ट्रोल रूम नं0 05452357656, 9839254936 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने