हिन्दी संवाद न्यूज :-: उत्तर प्रदेश,उत्तराखण्ड 

औरैया // ज्योतिषियों के अनुसार दीपावली के मुताबिक खरीददारी करने के लिए पुष्य नक्षत्र 18 अक्तूबर को अति उत्तम है  इसे नक्षत्रों का राजा भी कहा गया है इस दिन विशेष से शुरू होने वाली दीपोत्सव की तैयारियों के लिए कारोबारियों ने पूरे उत्साह से तैयारियां कर रखीं हैं दो साल तक कोविड का प्रकोप झेलने के बाद अब कारोबारियों के अंदर एक नया जोश और उत्साह दिखाई दे रहा है दीपावली पर इस बार बन रहे पुष्य मुहूर्त पर हर कोई शुभ घड़ी पर अलग अलग चीजों को खरीदना चाहता है  हीरे और नगों के अभूषणों की मांग भी इन दिनों अधिक हो जाती है शहर के सदर बाजार होमगंज स्थित लौंग बाजार में आभूषण खरीदने को भीड़ जुट रही है दुकान के मालिक विशाल वर्मा बताते हैं कि इस बार सराफा मार्केट में भी अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है यह बहुत ही लंबे समय के बाद देखने को मिल रहा है इसलिए हर कोई शुभ मुहूर्त पर खरीदारी करना चाहता है हीरे जैसे नगों के आभूषणों की मांग अधिक है  इसके चलते बहुत से ग्राहकों ने अपनी पसंद के आभूषण बनवाने के लिए आर्डर दे रखे हैं पिछले साल कोरोना को लेकर धंधा मंदा रहा। इस बार बाजार में अच्छी रौनक है खरीदारों की भीड़ है इससे इस बार अच्छा कारोबार होने की पूरी उम्मीद है। ग्राहकों को उनकी मन पसंद की साड़ियां मिल सकें, इसके लिए पहले से ही तैयारियां कर रखीं थीं दुकान पर आने वाले ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए कोरोना के नियमों का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है इस बार धनतेरस 22 अक्टूबर को है ज्योतिषियों के अनुसार लोगों को जिस संयोग और नक्षत्र का काफी इंतजार रहता है वह धनतेरस के चार दिन पहले मंगलमुखी पुष्य नक्षत्र 18 अक्तूबर की सुबह से शुरू होगा और 19 अक्तूबर की सुबह सात बजकर 25 मिनट तक रहेगा  इस बीच खरीददारी करने बेहद शुभ फल की प्राप्ति होती है। 

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने