*👉कूट रचित ढंग से दूसरे की जमीन बिक्री करने का आरोप*

*👉आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला किया दर्ज।*

*बीकापुर/अयोध्या*
कूट रचित ढंग से फर्जी आईडी बनवा कर दूसरे व्यक्ति की जमीन बैनामा किए जाने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने करीब आधा दर्जन आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया है, मामला कोतवाली क्षेत्र के सराय खरगी गांव का है।
सराय खरगी गांव निवासी पीड़ित पप्पू गुप्ता पुत्र राम आसरे का आरोप है कि वह निहायत ही गरीब व्यक्ति है तथा गाटा संख्या 1879 ग 1887 तथा 1911 च का संक्रमणीय भूमिधर है उसके गांव के बगल के बब्बू चौबे उर्फ उर्फ वशिष्ठ मुनि पुत्र हनुमान चौबे निवासी सराय खरगी चौबे का पुरवा द्वारा उनके भूमि का बैनामा 5 मई 2022 को रजिस्ट्री कार्यालय बीकापुर में 2 लोगों के नाम रजिस्ट्री करवा दिया है जब वह नलकूप बोरिंग के लिए अपनी खतौनी निकाला तो प्रार्थी को अपनी जमीन की बिक्री के बारे में पता चला आरोपियों द्वारा कूट रचित ढंग से उनके नाम की आईडी बनाकर उनकी जमीन को बेंच दिया है मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा धारा 419, 420, 467, 468, एवं 471 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने