बलरामपुर//सदर विधायक पल्टूराम ने बलरामपुर के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विशेष पैकेज की मांग की

बाढ़ से बर्बाद फसलों के लिए मुआवजे  हेतु विशेष पैकेज की आवश्यकता: पल्टूराम

राप्ती नदी के तटबंधों को पक्का करवाने और नालों की सफाई अति आवश्यक

सदर विधायक पल्टूराम ने मुख्यमंत्री से क्षति ग्रस्त सड़कों हेतु विशेष पैकेज मांगा

बलरामपुर।भीषण बाढ़ से प्रभावित जनपद बलरामपुर को विशेष पैकेज दिये जाने को लेकर बलरामपुर के सदर विधायक पल्टूराम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है और बाढ़ के कारण उत्पन्न हुये समस्याओं से अवगत कराया है। सदर विधायक पल्टूराम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में राप्ती नदी के भड़रिया तटबंध,एम एल टी डी बांध को पक्का कराये जाने,नदी व नालों की सफाई कराने,विभिन्न जगहों पर सरयू नहर के क्षतिग्रस्त हिस्सों व पुल को बनवाने,सिचाई हेतु साइफन का निर्माण करवाने,भीषण बाढ़ के कारण क्षति ग्रस्त नेशनल हाईवे,स्टेट हाईवे,जिला मार्ग,ग्रामीण मार्गों का निरीक्षण कराकर विशेष पैकेज देकर निर्माण कराने,सैकड़ो गावों में कोटेदारों के यहाँ रखे राशन के बाढ़ के कारण खराब होने के कारण दूसरा राशन उपलब्ध करवाने,जनपद स्तरीय,अस्पताल,सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा ग्राम सभा स्तर पर जरुरी मेडिकल सामग्री,दवा उपलब्ध कराने,अविलंब बाढ़ राहत सामग्री उपलब्ध कराने,बाढ़ के कारण तमाम घर क्षति ग्रस्त और गिर गये हैं इस हेतु धनराशि उपलब्ध करवाने,मवेशियों के चारे हेतु व्यवस्था उपलब्ध करवाने,विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ करवाने,जले ट्रांसफर क्षति ग्रस्त खम्भों और तार को बदले जाने,किसानों को मुआवजे के लिए विशेष पैकेज,क्रेडिट कार्ड का ब्याज माफ करने,बकाया वसूली फिलहाल न करने की मांग की है  ।
 सदर विधायक पल्टूराम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया है कि बलरामपुर जनपद में आई बाढ़ ने पिछले पचास साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है  जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के साथ साथ शहरी क्षेत्र भी प्रभावित हुआ है और काफी नुकसान हुआ है इस हेतु जनपद को विशेष पैकेज की आवश्यकता है ।
उमेश चंद्र तिवारी
हिन्दी संवाद न्यूज
 बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने