खुटहन। चौराहे पर स्थापित की गई नेता जी की छह फिट ऊँची प्रतिमा

बिधायक ने किया पूजा अर्चना 

जौनपुर,खुटहन। खुटहन चौराहे के मध्य सोमवार को बिधायक रमेश सिंह के द्वारा वैदिक रीति से मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर ग्रेनाइट पत्थर से बनी नेता जी सुभाष चंद्र बोस की छह फिट ऊँची प्रतिमा स्थापित की। पंडित अमरनाथ मिश्रा ने पूरे बिधि विधान से पूजन कराया। बिधायक ने अपनी निधि से चौराहे का सौंदरीकरण व प्रतिमा स्थापित करने का वादा किया था। जो अब पूरा होता दिख रहा है। इसके परांत उन्होंने बगल में बृजेश जनसेवा केंद्र पर टेली ला कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ भी किया। 

श्री सिंह ने कहा कि खुटहन चौराहा सौन्दरीकरण के क्षेत्र में हमेशा उपेक्षित रहा है। यहाँ दशकों पूर्व में नेता जी की प्रतिमा स्थापित की गई थी। अंधेरा और चहारदीवारी कमजोर होने के चलते आये दिन वाहनो के धक्के से बाउंड्रीवाल व नेता जी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होती रही है। दो माह पूर्व भी ऐसी ही दुर्घटना में प्रतिमा टूट गई थी। लेकिन अब चहारदीवारी को मजबूत बनाया गया है। इसके अलावा पहले से ऊंचा और मजबूत प्लेटफार्म बनाकर उसके ऊपर नेता जी की प्रतिमा स्थापित की गई है। स्ट्रीट लाइट के तेज प्रकाश से पूरा चौराहा जगमग करता रहेगा। गोले के बीच हरे भरे फूल, पत्तियाँ और छोटे बृक्ष लगाये जायेगे। इससे जहाँ चौराहे की सुंदरता बढ़ेगी, वहीं दुर्घटना की आशंका भी न के बराबर रहेगी। 

उन्होंने टेलीला कार्यालय का शुभारंभ करते हुए कहा यहां मुफ्त कानूनी सलाह मिलेगी। सरकार की मंशा है कि देश की गरीब और अनपढ़ परिवार कहीं बिचौलिया के चक्कर में पड़कर शोषण के शिकार न होने पाये। इस मौके पर बीडीओ वीरभानु सिंह, श्रीकृष्ण पांडेय, गोल्डू मिश्रा, प्रेमचंद्र तिवारी,  केशव तिवारी, चंद्रकांत दूबे, उमेश सिंह, अन्नू दूबे, राहुल यादव, राजेंद्र मिश्रा, शशांक तिवारी, राजेश पांडेय, प्रह्लाद गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने