संवाददाता रणजीत जीनगर

सिरोही :- भारतीय विद्यार्थी मोर्चा भारतीय युवा मोर्चा, भारतीय बेरोजगार मोर्चा, भारतीय विद्यार्थी छात्रा प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ, इंडियन रिसर्च स्कॉलर एसोसिएशन, राष्ट्रीय छात्रावास संघ,राष्ट्रीय मूलनिवासी बालक बालिका संघ का राजस्थान राज्य अधिवेशन अंबेडकर भवन पिंडवाड़ा जिला सिरोही  में आयोजन किया गया ।
आज अधिवेशन में उद्घाटक लक्ष्मण परमार सेवानिवृत आई एफ एस, प्रमुख अतिथि गोमाराम रमेशा C.E.C सदस्य RMBKS नई दिल्ली
मुख्य अतिथि डॉ फेज अशरफ राज्य संयोजक IRSA राजस्थान, अरविंद मेघवंशी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष BVM नई दिल्ली रहे,
गोमाराम रमेशा ने कहा कि नई शिक्षा नीति मूलनिवासी बहुजन समाज को प्रतिनिधित्व विहीन करने का षड्यंत्र हो रहा है इसलिए नई शिक्षा नीति की जानकारी लिए बिना समाज को जागृत नहीं कर सकते है ।
इस अधिवेशन में अध्यक्षता करते हुए अमरसिंह सोसा प्रदेश प्रभारी BVM TO RMBBS गुजरात ने भूमंडलीकरण, निजीकरण, वैश्वीकरण, मूलनिवासी बहुजन समाज को सामाजिक और आर्थिक रूप से बर्बाद करने का षड्यंत्र को समझना पड़ेगा । मुझे पढ़े लिखे लोगो ने धोखा दिया 18 मार्च 1956 को डॉ भीमराव अम्बेडकर के भाषण  का परिणाम क्या आया । 
इस अधिवेशन में लगभग 10 जिले के संभागी ने भाग लिया । 
इस कार्यक्रम में भंते डॉ सिद्धार्थ वर्धन ने समता मूलक समाज से देश में रहने वालो लोगो का विकास होगा पर विचार रखे। शिक्षा एवम वैज्ञानिक सोच पर बढ़ावा देना होगा ।
कार्यक्रम मे मोहन लाल जी बारूपाल के परिनिर्वाह्न पर मोन रख करके श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस कार्यक्रम में तोलाराम फाचरिया प्रदेश प्रभारी प्रोटॉन,  बहुजन क्रांति मोर्चा जिला संयोजक एडवोकेट सुंदरलाल मोसलपुरिया सिरोही, मोतीलाल हिरागर प्रदेश संगठन महामंत्री भीम आर्मी राजस्थान,रमेश चंद्र बैरवा प्रदेश सदस्य भारत मुक्ति मोर्चा, भगवती प्रसाद जीनगर प्रदेश महामंत्री RMBKS राजस्थान, सुरेश कुमार नोगिया सात विंग प्रदेश प्रभारी  राजस्थान, राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर जिला अध्यक्ष हितेश कुमार राणा,बामसेफ जिला अध्यक्ष हिम्मताराम मेघवाल, तगाराम वाल्मीकि ,मदनलाल घारू राष्ट्रीय अत्याचार निवारण फोर्स जालोर, बामसेफ जिला अध्यक्ष रमेश कुमार रणावत,  मोहनलाल मीना जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद सिरोही, गलाराम गरासिया जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय आदिवासी कर्मचारी संघ सिरोही, संजय नारोलिया जिला कोषाध्यक्ष बामसेफ सिरोही, कार्तिक भील जिला सह संयोजक राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद, राधेश्याम ऐरवाल प्रदेश अध्यक्ष भारतीय बेरोजगार मोर्चा राजस्थान, ललित कुमार मीना प्रदेशाध्यक्ष भारतीय विद्यार्थी छात्रावास संघ ,अमराराम , विष्णु  मोहरेशा ने कार्यक्रम प्रचार किया आदि ने संबोधित किया । कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था नवाराम सूर्याल ने किया । 
कार्यक्रम की व्यवस्था छगनलाल परमार झाकर ने की। बामसेफ जिला प्रचारक मोहनलाल मंडवारिया ने भारतीय विद्यार्थी मोर्चा की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की । 
कार्यक्रम का धन्यवाद हेमलता नोगिया ने किया । कार्यक्रम का संचालन शंकरलाल बुनकर ने किया

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने