औरैया // आदर्श इंटर कॉलेज के कक्षा 10 का छात्र निखित पहले से बीमार था, या फिर शिक्षक अश्वनी सिंह की पिटाई से मौत हुई इसको लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं इधर डॉक्टरों की आने वाली रिपोर्ट और उसे सार्वजनिक किए जाने का सभी को इंतजार है छात्र निखित के परिजनों ने सात सितंबर को स्कूल में शिक्षक अश्वनी सिंह द्वारा बुरी तरह से पीटने का आरोप लगा रिपोर्ट दर्ज कराई थी उसके लगभग 19 दिन इलाज के बाद 26 सितंबर को छात्र की मौत हो गई इसके बाद मामला और बढ़ गया छात्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद से अधिकारी आरोप और इलाज के दौरान आई रिपोर्ट दोनों पर बारीकी से छानबीन करने में जुटे हैं पुलिस और प्रशासन ने स्वास्थ्य अधिकारियों की मदद ली पिटाई के बाद से ही छात्र का सीरम क्रिटनिन 11, ब्लड यूरिया 210 से ज्यादा था शरीर में संक्रमण बढ़ा और छात्र की हालत बिगडने के बाद मौत हो गई  एसपी चारू निगम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी भी प्रकार की एंटी मार्टम इंजरी नहीं पाई गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किडनी फेल होना बताया गया है मारपीट के आरोप व अब तक मिले तथ्यों के आधार पर जांच कराई जा रही है डॉक्टरों की सलाह भी ली जा रही है बीमारी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जुड़ी जानकारी जुटाने के  लिए डॉक्टरों की टीम गठित की गई है, इसके लिए जिलाधिकारी को पत्रचार भी किया गया है विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी फिलहाल बैशौली निवासी अनुसूचित जाति के छात्र निखित की मौत के मामले में घटना के चार दिन बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक अश्वनी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस आरोपी शिक्षक से घटना को लेकर पूछताछ कर रही है एसपी चारू निगम ने बताया कि एसओजी व अछल्दा पुलिस टीम ने सर्विलांस व मुखबिर की सूचना पर आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी हुई आरोपी शिक्षक से पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है  शिक्षक को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल अछल्दा थाना प्रभारी ललित कुमार, निरीक्षक रवि श्रीवास्तव, निरीक्षक सत्यप्रकाश, प्रवीण आदि शामिल रहे,पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कार देकर सम्मानित भी किया गया है। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने