महराजगंज:

32 वर्षों से कस्बा बृजमनगंज झेल रहा रोडवेज का दंश महराजगंज  महराजगंज जनपद के नगर पंचायत बृजमनगंज मे रोडवेज बस संचालन एवं बस अड्डा बनाने के लिए उत्तर प्रदेश उधोग ब्यापार मण्डल विधानसभा उपाध्यक्ष एवं सभासद प्रत्याशी जगदम्बा जायसवाल ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सहित परिवहन मंत्री एवं वित्त राज्य मंत्री को लिखा पत्र।उन्होंने बताया कि जनपद महराजगंज जिले सन् 1989 मे सृजन हुआ। 32 वर्ष बीत जाने के बाद भी बृजमनगंज कस्बा अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।कभी यह कस्बा ब्यापारिक स्थल हुआ करता था। वर्तमान नगर पंचायत बृजमनगंज जो सिद्धार्थ नगर जिले एवं नेपाल बॉर्डर से सटा हुआ है यहां से मुख्यालय की   दूरी 50 किलोमीटर तथा गोरखपुर की दूरी 55 किलोमीटर है यहां से नेपाल बार्डर की दूरी 40 किमी तथा सिद्धार्थ नगर की दूरी 18 किमी है। ब्यापार एवं अन्य कार्य की दृष्टि से प्रतिदिन लोगों को गोरखपुर जाना पड़ता है। सरकारी कार्य के लिए मुख्यालय महराजगंज जाना पड़ता है ।पर्यटन की दृष्टि से लोगों को नेपाल जाना पड़ता है।गोरखपुर और सिद्धार्थ नगर के बीच एक भी बस अड्डा नहीं हैयहां से शोहरतगढ, बढनी ट्रेन के अतिरिक्त कोई साधन मौजूद नहीं है लोगों को बढ़ने तक जाने के लिए लंबे इंतजार के बाद कई प्राइवेट वाहनों का सहारा लेकर बढ़नी तक की यात्रा करते हैं जिसके कारण अधिक किराया तथा अधिक समय का नुकसान यात्रियो को उठाना पडता हैं। बृजमनगंज से सोनौली तक एक रोडवेज़ बस का संचालन काफी समय से किया जा रहा है जबकि मुख्यालय महराजगंज एवं गोरखपुर जाने के लिए एक भी रोडवेज़ बस का संचालन नहीं है।

इस संबन्ध में समाजसेवी विनोद जायसवाल ने कहा कि नगर पंचायत के विकास के लिए सरकारी बसो का संचालन बहुत ही आवश्यक है यह यहां उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बस डिपो का निर्माण कराया जाता है तो जहां क्षेत्र के लोगों को प्राइवेट वाहनों से कम किराये में लम्बी दूरी की यात्रा कर सकेंगे वहीं नेपाल, मुख्यालय,गोरखपुर सहित सिद्धार्थ नगर,संतकबीरनगर तक  जाने में  लोगों को सुविधा मिलेगी।ब्यापार मंडल विधानसभाअध्यक्ष आशीष जायसवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की योजना है कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ रोडवेज की सुविधा मुहैया कराना है रोडवेज की सुविधा से वंचित इस कस्बे के लोगों संचालन होने से काफी राहत मिलेगी।ब्यापार मंडल विधानसभाअध्यक्ष आशीष जायसवाल विधानसभा मंत्री गौरव जायसवाल सहित क्षेत्र के ब्यापारी बद्रीनारायण जायसवाल,विमल जायसवाल,मधुरश्याम जायसवाल,पंकज श्रीवास्तव,नीरज पटवा, डा.चंद्रशेखर गुप्ता,संतोष जायसवाल,छेदी कसौधन आदि लोगों ने इस पहल की सराहना की।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने