जौनपुर। ऐतिहासिक रामजानकी मन्दिर बना जुआड़ियों व नशेड़ियों का अड्डा
 
जौनपुर। नगर के मियांपुर में स्थित रामजानकी मन्दिर इस समय जुआड़ियों का अड्डा बना हुआ है जिसकी ओर पुलिस प्रशासन का ध्यान नहीं दे रहा है। हालांकि इसको लेकर क्षेत्रीय लोगों द्वारा बहुत विरोध किया गया, लेकिन कोई सार्थक परिणाम नहीं मिल सका। बता दें कि उक्त मन्दिर वर्ष 1753 का बना हुआ है जहां मोहल्लेवासियों के अलावा आस-पास के लोगों द्वारा दर्शन, पूजन आदि किया जाता है लेकिन मन्दिर समस्याओं से ग्रसित है। गोमती नदी के घाट पर स्थित उक्त प्राचीन मन्दिर उपेक्षित पड़ा है परंतु समाजसेवी, राजनीतिक पार्टी आदि संगठन के लोगों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। किसी प्रकार की व्यवस्था व सुरक्षा न होने से उक्त मन्दिर इस समय जुआड़ियों व नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है। अगल-बगल के लोगों सहित दर्शन करने वाले लोग जुआड़ियां व नशेड़ियों से परेशान रहते हैं जिसकी शिकायत कई बार पुलिस से की गई, परन्तु किसी प्रकार की सुविधा मुहैया नहीं हो सकी। शासन-प्रशासन की दृष्टि भी इधर नहीं जा रही है जबकि धार्मिक स्थल होने के पश्चात यहां पर विभिन्न प्रकार के उत्क्रमित कर्म किये जाते हैं। ऐसे मतें स्थानीय लोग पूजा-पाठ से वंचित होते जा रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों ने जिला व पुलिस प्रशासन से उक्त मन्दिर की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए जुआड़ियों व नशेड़ियों से मन्दिर को मुक्त कराने की मांग किया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने