कविता अपने भावों की अभिव्यक्ति का उपयुक्त माध्यम हैं- शेफाली सिंह
 
रमाबाई में हिंदी पखवाड़ा 2022 के समापन काव्य पाठ हुआ आयोजित

गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों, 983411360
अंबेडकरनगर।  रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर में हिंदी पखवाड़ा 2022 के समापन अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर शेफाली सिंह की अध्यक्षता एवं प्रो0 सुधा के दिशा निर्देशन में ' काव्य पाठ' प्रतियोगिता आयोजन किया गया।  काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शुभांगी चतुर्वेदी, द्वितीय स्थान सौम्या सोनी एवं तृतीय स्थान संध्या गुप्ता ने प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका डाॅ पूनम,  सुश्री सीता पांडेय एवं डा महेन्द्र यादव ने निभाई।  इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शेफाली सिंह ने कहा कि छात्राओं के लिए कविता अपने भावों की अभिव्यक्ति का सर्वाधिक उपयुक्त माध्यम हैं।  साथ ही उन्होंने  स्वरचित कविता के वाचन द्वारा छात्राओं को प्रेरित किया ।कविता विद्यार्थियों में  सौंदर्य की अनुभूति कराती है व भावनाओं का परिष्करण करती है तथा शक्ति और साहस के भाव पैदाकर उनको उत्तम और उत्कृष्ट बनाती हैं। इस अवसर पर हिंदी विभाग प्रभारी व कार्यक्रम की संयोजक प्रो0सुधा ने कहा कि कविता मानव-जीवन के लौकिक व  अलौकिक आनन्द की प्राप्ति  का साधन हैं। कविता ललित कलाओं में सर्वोत्तम कला हैं, जो हमको चिरन्तन आनंद की अनुभूति कराती है । प्रोफेसर विश्वनाथ द्विवेदी ने काव्यपाठ में राग और लय के प्रयोग के बारे मे छात्राओं को परिचित कराया और प्रतिभागी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर विश्वनाथ द्विवेदी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य शास्ता प्रो0अरविंद वर्मा, प्रोफेसर शाहिद परवेज,कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, प्रोफेसर अरुण कांत गौतम, रवींद्र वर्मा, डॉ भानु प्रताप राय, डॉ अजीत प्रताप सिंह, सतीश उपाध्याय , सुनीता सिंह व महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने