रिपोर्ट शोभित अवस्थी
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार इकोसेंट्रिक जोन के अंदर कोई निर्माण नही किया जायेगा:-डी0एम0
22 सितम्बर 2022ः- आज कलेक्ट्रेट सभागार में साण्डी पक्षी बिहार के मास्टर जोन प्लान के सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन जिलाधिकारी एमपी सिंह की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने डीएफओ रवि शंकर को निर्देश दिए कि झील में जल स्तर अच्छा बनाये रखने के लिए कार्ययोजना बनाये और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार इकोसेंट्रिक जोन के अंदर कोई निर्माण नही किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने डीएफ से कहा कि इसके लिए अंतर्विभागीय समन्वय से कार्य को समय से सुनिश्चित करने हेतु ड्रोन सर्वेे के अतिरिक्त चार जोन गठित कर फिजिकल सर्वे कराये तथा प्रत्येक टीम के लिए एक नोडल अधिकारी व तीन सहायक नामित करें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी एपी सिंह, अधिशासी अभियंता शारदा नहर अखिलेश गौतम, जिला कृषि अधिकारी उमेश शाहू, जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित पर्यावरण आदि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने