पीएम मोदी का वीडियो संदेश

अयोध्या।
अयोध्या में लता चौक पर मां सरस्वती की विशाल वीणा संगीत की साधना का प्रतीक बनेगी

संगमरमर से बने 92 कमल लता जी को जीवन अवधि को दर्शाते हैं

मैं उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना करता हूं 

लता जी से जुड़ी मेरी बहुत सी यादें हैं

जब भी उनसे बात होती थी उनकी वाणी की मधुर मिठास मुझे मंत्रमुग्ध कर देती थी

लता जी से जुड़ी सभी स्मृतियां हमें देश के प्रति कर्तव्यबोध का एहसाह कराएंगी

जब राम मंदिर निर्माण शुरू होने पर बात हुई थी तो उस दिन लता दीदी बहुत खुश थी

आज लता दीदी का नाम अयोध्या के साथ हमेशा के लिए जुड़ गया है

लता दीदी राम भगवान की आराधना करती थी, उनकी सबसे बड़ी आराधिका की यादों से अयोध्या को सजाया गया है

भव्य राम मंदिर की तस्वीरे पूरे देश को रोमांचित कर रहीं है

यह विकास का नया अध्याय है

यह चौक राम की पैड़ी और सरयू के समीप है,उनको श्रद्धांजलि देने के लिए इससे बेहतर स्थान नहीं हो सकता


लता दीदी हमेशा नागरिक कर्तव्यों को लेकर सजग रहीं उसी तरह ये चौक लोगों को कर्तव्य पथ पर चलने की प्रेरणा देगा

यह बताएगा कि भारत की जड़ों से जुड़े रहकर आधुनिकता की ओर बढ़ते हुए भारत की संस्कृति को विश्व में पहुंचना हमारा दायित्व है

लता दीदी के स्वर युगों युगों तक देश के कण कण को जोड़ते रहेंगे

अयोध्या को भव्य बनाने की तयारी में हम सबको काम करना है, हर एक व्यक्ति को करना है जिसकी शुरूआत आज इस शुभ कार्य से हो रही है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने