प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व का साक्षात्कार करायेगी चित्र प्रदर्शनी,
नगर पालिका परिषद बहराइच के सभागार में लगाई गई चित्र प्रदर्शनी,
जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर चित्र प्रदर्शनी का किया उदघाटन, 
केक काटकर मनाया गया प्रधानमंत्री का जन्मदिन
23 सितम्बर तक आमजन के अवलोकनार्थ लगी रहेगी प्रदर्शनी 


संवाददाता: राम कुमार यादव


बहराइच 17 सितम्बर। विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाने वाले, मां भारती के अनन्य उपासक प्रखर राष्ट्रभक्त, ‘‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’’ के प्रणेता, आत्मनिर्भर भारत के शिल्पकार, अन्त्योदय के लिए समर्पित, स्नेहिल अभिभावक व मार्गदर्शक देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 17 से 23 सितम्बर तक नगर पालिका परिषद बहराइच के सभागार में लगायी चित्र प्रदर्शनी का  विधान परिषद सदस्य डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी, बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर, नानपारा के राम निवास वर्मा, विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि शिवम जायसवाल ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी तथा अन्य अतिथियों के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर उदघाटन किया तथा केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने मा. प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु होने की ईश्वर से मंगल कामना करते हुए कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर है। 


कार्यक्रम के दौरान विधायक महसी, पयागपुर, बलहा व नानपारा तथा सदर विधायक के प्रतिनिधि ने मा. प्रधानमंत्री के बहुआयामी व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विश्व पटल पर भारत की साख बढ़ी आज सारा विश्व भारत को आशा भरी निगाहों से देख रहा है। आज भारत खाद्यान्न उत्पादन के साथ साथ अनेकों क्षेत्रों में आत्मनिर्भर होकर दूसरे देशों की भी मदद कर रहा है। एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन तथा गीत ‘‘तुम जियो हज़ारो साल, साल के दिन हों हज़ार’’ के माध्यम से पीएम के जन्मदिवस की खुशियॉ मनायीं। 
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने मा. प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर सभी लोगों को बधाई देते हुए कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का आभार ज्ञापित किया। डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से मा. प्रधानमंत्री के सम्पूर्ण व्यक्तित्व को चित्रित किया गया है। जिसका अवलोकन करने से जनपदवासियों विशेषकर युवाओं को प्रेरणा प्राप्त होगी। डीएम डॉ. चन्द्र ने जनपदवासियों का आहवान्ह किया कि चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर मा. प्रधानमंत्री के करिशमाई व्यक्तित्व से प्रेरणा हासिल करें। डीएम डॉ. चन्द्र जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों, छात्र-छात्राओं को चित्र प्रदर्शनी के अवलोकन हेतु प्रेरित करें।  


प्रदर्शनी के उदघाटन अवसर पर नगर पालिका परिषद बहराइच के पूर्व चेयनमैन हाजी रेहान खॉ, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र पाण्डेय, पीडी डीआरडीए पी.एन. यादव, अधि.अभि. जल निगम सौरभ सुमन, अधिशासी अधिकारी न.पा.परि. बहराइच बालमुकुन्द मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी गुलाम वारिस सिद्दीकी व अन्य अधिकारी, उद्यमी कुलभूषण अरोड़ा व बृजमोहन मातनहेलिया, सभासद मनोज मिर्ची, इरफान, अखिलेश श्रीवास्तव व सज्जन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व संभ्रान्तजन, मीडिया प्रतिनिधि व आमजन मौजूद रहे।                       

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने