शिक्षक दिवस पर ग्रीन गुरु जी ने हरिमोहन सिंह के साथ किया पौध रोपण
 - खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता ,शारीरिक शिक्षा,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर,हिमालय उड बैज स्काउट , जिला सदस्य ,नमामी गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला पर्यावरणीय समिति, मीरजापुर, तहसील खेल विकास संवर्धन समिति, मड़िहान  द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2625 वें दिन के क्रम में अपने आवासीय परिसर जे .पी. पुरम कॉलोनी,पटेल नगर ,मीरजापुर के गमले में फाइकस पांडा के पौध का  रोपण करने के पश्चात, शिक्षक दिवस व  प्रदेशीय विद्यालयीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता 2022 के दूसरे दिन के अवसर पर श्री गांधी विद्यालय इण्टरमीडिएट कॉलेज,कछवां,मीरजापुर के परिसर में गुग्गुल,हड़जोड़ व सतावर के पौध का रोपण हरिमोहन सिंह,मातृसंस्था , प्रबन्धक व परमहंस नारायण सिंह, प्रबन्धक, श्री गांधी विद्यालय इण्टर कॉलेज,कछवां के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया।
  पौध रोपण के समय विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य,प्रमोद कुमार उपाध्याय,आनन्द कुमार चौधरी,डिप्टी मैनेजर,एस .बी. आई .कछवां, राजेश शर्मा,राकेश कुमार सिंह,सर्वेश कुमार सिंह व अन्य लोग उपस्थित थे।
  इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने सतावर व हड़जोड़ का पौध प्रबन्धक महोदय को भेंट करने के साथ विद्यालय परिसर में रोपित कराने के साथ बतलाया कि  लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा - भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।
उमेश चन्द्र तिवारी
हिन्दीसंवाद न्यूज़
उत्तर प्रदेश

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने