रामनगर में पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरो 98 3841 1360
अंबेडकरनगर। शिक्षा क्षेत्र रामनगर अंतर्गत न्याय पंचायत गोहनारपुर में न्याय पंचायत स्त्रीय परिषदीय विद्यालयों की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन कम्पोजिट विद्यालय लखनी पट्टी में हुआ। खेल शिक्षक गंगाराम यादव के कुशल निर्देशन व खेल शिक्षक योगेंद्र कुमार ,अजय कुमार तथा न्याय पंचायत समन्वयक अवधेश कुमार मौर्य व शिक्षक मनोज कुमार यादव, कमलेश कुमारी ,विनय कुमार, विनय कुमार चतुर्वेदी, उपेंद्र कुमार ,राजेश कुमार सिंह, रामचंद्र मौर्य, राजेश कुमार त्रिपाठी ,कृष्ण कुमार, उमेश चंद्र, प्रदीप कुमार ,मोहम्मद अरसी जलील, नीलम यादव ,नीलम मौर्या सुधा, रिजवाना खातून, छाया यादव, चिंतामणि उपाध्याय, आकांक्षा यादव, रेनू सिंह सहित शिक्षकों के सहयोग से परिषदीय विद्यालय की न्याय पंचायत स्त्रीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न हुई। खेल प्रतियोगिता में दौड़ में प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग 50 मीटर में सत्यम कम प्रथम अभिषेक कुमार द्वितीय स्थान पर, 100 मीटर दौड़ में शुभम प्रथम व शुभम द्वितीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में शुभम प्रथम शमीम  द्वितीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में शुभम प्रथम व शुभम द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में राबिया प्रथम व शिवानी द्वितीय स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ में शिवानी प्रथम व राबिया द्वितीय स्थान पर रही। 200 मीटर दौड़ में राबिया  प्रथम व बरखा  द्वितीय स्थान पर रही । उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में राजकुमार प्रथम कपिल द्वितीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में राजकुमार  प्रथम कपिल द्वितीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में राजकुमार प्रथम स्थान पर अनिल  द्वितीय स्थान पर रहे। 600 मीटर दौड़ में आकाश प्रथम व प्रिंस द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में मनीषा प्रथम व रिशु द्वितीय स्थान पर रही। 200 मीटर दौड़ में प्रथम संगम  द्वितीय स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में बंदना प्रथम गुड़िया द्वितीय स्थान पर रही। 600 मीटर दौड़ में बंदना प्रथम व गुड़िया द्वितीय स्थान पर रही। कबड्डी में प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय योगीपुर बहिगवा प्रथम व प्राथमिक विद्यालय लखनी पट्टी द्वितीय स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राथमिक विद्यालय लखनी पटटी , द्वितीय स्थान पर प्राथमिक विद्यालय योगीपुर वहिगवा रहा। कबड्डी जूनियर स्तर पर बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय लखनी पट्टी प्रथम द्वितीय स्थान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय सरैया हरदोई रहा। लंबी कूद में प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में शुभम प्रथम व शुभम द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में बरखा  प्रथम अनन्या द्वितीय स्थान पर रही। जूनियर बालक वर्ग में राजकुमार प्रथम नरेंद्र द्वितीय,बालिका वर्ग में गुड़िया प्रथम व रिशु द्वितीय स्थान पर रही।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने